विराट कोहली ने आमिर खान से कहा- मेरी नजर में ये पाकिस्तानी क्रिकेटर है सबसे धांसू बॉलर
विराट कोहली ने आमिर खान से कहा- मेरी नजर में ये पाकिस्तानी क्रिकेटर है सबसे धांसू बॉलर
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के सामने दुनिया के खतरनाक से खतरनाक बॉलर थर-थर कांपते हैं. विराट की बैटिंग इतनी मजबूत है कि बॉलर उनके सामने पानी भरने लगते हैं. मगर पाकिस्तान का एक गेंदबाज ऐसा भी है, जिससे विराट कोहली को भी डर लगता है. जी हां, विराट कोहली ने अभिनेता आमिर खान के सामने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने अब तक जितने बॉलर को फेस किया है उनमें से सबसे बेहतरीन गेंदबाज उन्हें पाकिस्तानी फास्टर मोहम्मद आमिर लगते है.
October 16, 2017 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के सामने दुनिया के खतरनाक से खतरनाक बॉलर थर-थर कांपते हैं. विराट की बैटिंग इतनी मजबूत है कि बॉलर उनके सामने पानी भरने लगते हैं. मगर पाकिस्तान का एक गेंदबाज ऐसा भी है, जिससे विराट कोहली को भी डर लगता है. जी हां, विराट कोहली ने अभिनेता आमिर खान के सामने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने अब तक जितने बॉलर को फेस किया है उनमें से सबसे बेहतरीन गेंदबाज उन्हें पाकिस्तानी फास्टर मोहम्मद आमिर लगते है.
विराट कोहली ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को लेकर ये खुलासा जी टीवी के प्री दिवाली चैट शो के दौरान आमिर खान के सामने किया. जब आमिर खान ने इस शो में विराट कोहली से पूछा कि दुनिया के ऐसे गेंदबाज का नाम बताएं जिनके सामने खेलने में आप नर्वस हो जाते हैं, या फिर आपको लगता है कि ये सबसे टफ बॉलर है. तो इसके जवाब में खुद विराट कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर दुनिया के उन टॉप दो-तीन बॉलर्स में से हैं, जिनके सामने खेलते वक्त आपको चौकन्ना रहना होता है. अगर इधर-उधर ज्यादा किये तो आमिर आपकी विकेट चटका सकते हैं.
विराट कोहली ने ऑन स्क्रीन खुद माना कि आमिर के सामने खेलना थोड़ा सा टफ काम होता है. हालांकि, विराट ने कहा कि आमिर एक शानदार गेंदबाज हैं. हालांकि, एशिया कप के समय कोहली आमिर की तारीफ कर चुके हैं. उस वक्त कोहली ने कहा था- एशिया कप में जिस तरह से आमिर ने गेंदबाजी की थी, उसके लिए मोहम्मद आमिर की तारीफ करना चाहूंगा. जब वो गेंदबाजी कर रहे थे, वास्तव में मैंने उन्हें बधाई दी थी. मैं आमिर के अद्भुत जादू भरे स्पेल को खेलने के लिए काफी एक्साइटेड था. वो एक वर्ल्ड क्लास का गेंदबाज हैं.
हालांकि, इसके बाद आमिर ने भी विराट कोहली का धन्यवाद किया था और उनकी प्रशंसा की थी. आमिर ने कहा था कि जब आपको जरूरत हो और इस तरह का उत्साहबर्धन सुपरस्टार विराट कोहली से मिले तो ये अपने आप में बड़ी बात होती है. दूसरी ओर ये मेरे लिए चुनौती है क्योंकि मुझे अपने आपको साबित करने की जिम्मेदारी भी है.
बता दें कि विराट कोहली और आमिर खान 15 अक्टूबर को जी टीवी के प्री दिवाली चैट शो में एक साथ दिखे थे. हालांकि, ये आमिर खान की अपकमिंग मूवी सीक्रेट सुपरस्टार का एक तरह से प्रमोशनल एपिसोड था. इस मंच पर दोनों स्टार खूब मस्ती करते आए और दोनों ने कई सारे राज बयां भी किये.