एशिया कप हॉकी 2017: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया, 14 साल बाद मिली जीत
एशिया कप हॉकी 2017: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया, 14 साल बाद मिली जीत
एशिया कप 2017 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए पाकिस्तान को 3-1 से मात दी. भारत ने एशिया कप टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. ढाका में खेले जा रहे टूर्नामेंट में इससे पहले भारत ने जापान को 5-1 से और बांग्लादेश को 7-0 से हराया था.
October 15, 2017 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
ढाकाः एशिया कप 2017 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए पाकिस्तान को 3-1 से मात दी. भारत ने एशिया कप टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. ढाका में खेले जा रहे टूर्नामेंट में इससे पहले भारत ने जापान को 5-1 से और बांग्लादेश को 7-0 से हराया था. इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप में अजेय रहा. ग्रुप-ए में 9 अंकों के साथ शीर्ष पर रही भारतीय टीम अब सुपर 4 में पहुंच चुकी है. भारत ने 14 साल बाद एशिया कप में पाकिस्तान को हराया है.
पाकिस्तान ने तीन में से एक मैच जीता है. 4 अंक के साथ पाकिस्तानी टीम भी दूसरे दौर में खेलेगी. जापान के भी इतने अंक हैं. रविवार को ढाका में खेले गए इस मैच में भारत की ओर से रमनदीप सिंह, चिंगलेनसाना सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए. पहले क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी.
पाकिस्तान को पहले क्वॉर्टर के आखिरी मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन पाकिस्तानी टीम उसका फायदा नहीं उठा पाई. भारत की ओर से मैच के 17वें मिनट में चिंगलेनसाना ने गोल किया. हाफ टाइम तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी. तीसरे क्वॉर्टर में रमनदीप सिंह ने गोल कर भारत को शानदार बढ़त दिलाई.
दो मिनट बाद हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर 3-0 पहुंचा दिया. पाकिस्तानी खिलाड़ी इस गोल के बाद बेहद हताश नजर आए. आखिरी क्वॉर्टर में पाकिस्तान के अली शान ने एक गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया. इसके साथ ही भारत ने 3-1 से पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2017 में अपना दबदबा कायम रखा.
एशिया कप के इतिहास में भारत को पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत मिली है. इससे पहले भारत ने 2003 के एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 4-2 से हराया था. एशिया कप में पाकिस्तान ने 7 में से 5 बार भारत को हराया है. इंटरनेशनल हॉकी में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार छठी जीत रही है.