नई दिल्ली: एशिया कप हॉकी 2017 टूर्नामेंट में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. बांग्लादेश के ढाका में खेले जा रहे इस मुकाबले में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिनको दो ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट की 8 टीमें सीधे हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइ करेंगी. हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन 2018 में इंडिया में होना है. यह दूसरा मौका है जब बांग्लादेश एशिय कप टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. इसमें ग्रुप में चार टीमें हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, जापान और बांग्लादेश शामिल हैं. ग्रुप बी में मलेसिया, साउथ कोरिया, ओमान और चाइना हैं. हॉकी टूर्नामेंट के प्वाइंट्स टेबल की बात करे तो भारत 6 प्वाइंट्स के साथ शिर्ष पर है. भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं जिसमें दोनों में जीत हासिल हुई है. जबकि पाकिस्तान 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान ने अभी तक दो मैच खेले हैं जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली है.
टेबल में तीसरे नंबर पर जापान है. जापान के 1 प्वाइंट्स है. जापान ने अभी तक 2 मैच खेला है जिसमें 1 में हार और और एक मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. मेजबान बांग्लादेश के एक भी प्वाइंट्स नहीं है. फिलहाल ग्रुप में सबसे कमजोरी टीम बांग्लादेश है. दो मैच में दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ग्रुप बी में मलेसिया पहले 3 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. साउथ कोरिया के भी तीन प्वाइंट्स हैं और ये ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है. तीसरे और चौथे स्थान पर ओमान और चाइना है. इन दोनों का अभी तक खाता भी नहीं खुला है. दोनों टीमों ने 1-1 मैच खेले हैं जिसमें हार मिली है.
भारत का मुकाबला आज पाकिस्तान से
एशिया कप हॉकी में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारतीय टीम ने शुरुआत के दो मैच में जीत हासिल कर अब जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. भारत ने अपने शुरुआती मैच में जापान को 5-1 से जबकि बांग्लादेश को 7-0 से मात दी थी. दूसरी ओर पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 7-0 से हराया था जबकि जापान के साथ मुकाबला 2-2 से ड्रा पर रहा. आज के मैच में एक तरफ भारत अपनी जीत बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा. बता दें कि भारत एशिया कप में दो जीत के साथ ही सुपर चार में प्रवेश कर गया है. आज का मैच भारत हार भी जाता है तो उसे आगे के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन पाकिस्तान हारता है तो उसके लिए मुसिबत खड़ी हो सकती है. भारत ने पाकिस्तान को पिछले साल हॉकी लीग के सेमिफाइनल मुकाबले में 6-1 से हराया था. ऐसा में पाकिस्तान आज इस हार का बदला भी लेना चाहेगा. भारत-पाकिस्तान के आकड़ों की बात करे तो इन दोनों देशों के बीच कुल 169 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 57 और पाकिस्तान ने 82 मैच जीते हैं. दोनों के देशों के बीच आखिरी मुकाबला वर्ल्ड हॉकी लीग में देखने को मिला था.
प्वाइंट्स टेबल से समझे अब तक कौन से देश ने कितान मैच खेला है और उसके कितने प्वाइंट्स हैं.
ग्रुप-ए
टीम मैच जीते ड्रा हारे जीडी प्वाइंट्स
भारत 2 2 0 0 12 6
पाकिस्तान 2 1 0 1 9 4
जापान 2 1 0 1 3 1
बांग्लादेश 2 0 0 2 0 0
ग्रुप-बी
मलेसिया 1 1 0 0 7 3
सा.कोरिया 1 1 0 0 7 3
ओमान 1 0 0 1 2 0
चीन 1 0 0 1 1 0