न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान, दिनेश कार्तिक और शार्दूल ठाकुर की वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान, दिनेश कार्तिक और शार्दूल ठाकुर की वापसी
न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में दिनेश कार्तिक और शार्दूल ठाकुर की वापसी हुई है. तेज गेंदबाजा उमेश यादव और मोहम्मद शमी एक बार फिर टीम में जगह बनाने में असफल साबित हुए हैं
October 14, 2017 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में दिनेश कार्तिक और शार्दूल ठाकुर की वापसी हुई है. तेज गेंदबाजा उमेश यादव और मोहम्मद शमी एक बार फिर टीम में जगह बनाने में असफल साबित हुए हैं. बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम आज भारत पहुचं चुकी है. कीवी टीम 22 अक्टूबर को पुणे में भारत के साथ पहला वनडे मुकाबला खेलेगी. न्यूजीलैंड 22 तक लंबे दौरे की शुरुआत 17 अक्टूबर को भारतीय बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर करेगी. दूसरा वनडे 25 को मुंबई में और तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जाएगा.
इसके बाद दोनों टीमों के लिए 1 नवंबर से 20 सीरीज मुकाबला शुरू होगा.जिसका पहला मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के मैदान पर खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का ये आखिरी मैच होगा. नेहरा इसी मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर क्रिकेट से सन्यास लेंगे. सके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 4 नवंबर को कटक में और तीसरा टी20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में होगा. न्यूजीलैंड ने पिछली बार सितंबर 2016 में भारत का दौरा किया था, इस दौरान उसने तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले थे.