सचिन और अर्जुन तेंदुलकर से मिलने पहुंचे WWE चैंपियन जिंदर महल, ये थी वजह

मौजूदा WWE चैंपियन और 'द मॉर्डन डे महाराजा' के नाम से मशहूर जिंदर महल सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर से मिलने उनके घर पहुंचे. इस मुलाकात में जिंदर महल ने सचिन और अर्जुन को 8-9 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले WWE लाइव इवेंट में आने का न्योता दिया.

Advertisement
सचिन और अर्जुन तेंदुलकर से मिलने पहुंचे WWE चैंपियन जिंदर महल, ये थी वजह

Admin

  • October 14, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः मौजूदा WWE चैंपियन और ‘द मॉर्डन डे महाराजा’ के नाम से मशहूर जिंदर महल सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर से मिलने उनके घर पहुंचे. इस मुलाकात में जिंदर महल ने सचिन और अर्जुन को 8-9 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले WWE लाइव इवेंट में आने का न्योता दिया. सचिन के बेटे अर्जुन WWE और जिंदर महल के बहुत बड़े फैन हैं. मुलाकात के दौरान महल ने सचिन और अर्जुन को ‘द मॉर्डन डे महाराजा’ की टी-शर्ट भी गिफ्ट की. जिंदर मास्टर ब्लास्टर के बहुत बड़े फैन हैं. वह चाहते हैं कि सचिन और अर्जुन इस लाइव इवेंट में जरूर शिरकत करें. मुमकिन है कि सचिन और अर्जुन WWE के लाइव इवेंट में जिंदर महल को चीयर करते नजर आएं.
 
जिंदर इन दिनों भारत में WWE लाइव इवेंट का प्रमोशन कर रहे हैं. महल ने कहा, ‘हर बार रिंग में उतरते हुए मैं महसूस करता हूं कि ये मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि मैं रेसलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. भारत में अपने प्रशंसकों के लिए लाइव रेसलिंग करना मेरे लिए सम्मान की बात है.दिसंबर में होने वाला यह इवेंट दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगा. इवेंट में WWE की एक श्रृंखला स्मैकडाउन लाइव भी होगी. मैच में महल का सामना स्मैकडाउन चैंपियन केविन ओवंस के साथ होगा. महल और केविन के बीच मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा. लाइव इवेंट में मशहूर रेसलर रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोस और सेथ रोलिन्स भी हिस्सा लेंगे. इनके अलावा कई बार चैंपियन रह चुके रेसलर ब्रॉक लेसनर को कड़ी टक्कर दे चुके सुपरस्टार ब्राउन स्ट्रोमैन भी दिल्ली में होने वाले इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. इस इवेंट में सिर्फ पुरुष रेसलर ही नहीं बल्कि महिला रेसलर एलेक्सा ब्लिस भी दिखाई देंगी. इसके अलावा साशा बैंक भी इस समारोह में विरोधियों को पस्त करती दिखाई देंगी. गौरतलब है कि भारत में WWE के काफी प्रशंसक हैं. इवेंट आयोजकों को उम्मीद है कि इस लाइव इवेंट में हजारों की तादाद में लोग पहुंचेंगे.
 
यह पहली बार नहीं है कि भारत में WWE के इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा हो. इससे पहले साल 2015 और 2016 में भी दिल्ली में रेसलिंग का आयोजन किया जा चुका है. उत्तराखंड के देहरादून और हल्द्वानी में भी WWE के पूर्व चैंपियन भारतीय रेसलर खली विदेशी खिलाड़ियों के साथ चैलेंज मैच खेल चुके हैं. हल्द्वानी में हुए मैच में खली को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके एक हफ्ते बाद देहरादून में हुए मैच में खली ने विदेशी रेसलर से अपनी हार का बदला लिया था.
 
 

Tags

Advertisement