VIDEO: गौतम गंभीर के ये तीन विवाद, कभी विराट कोहली से भिड़े तो कभी शाहिद अफरीदी से
VIDEO: गौतम गंभीर के ये तीन विवाद, कभी विराट कोहली से भिड़े तो कभी शाहिद अफरीदी से
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का जन्मदिन है. आज वे अपना 36वीं बर्थडे मना रहे हैं. 2003 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले गौतम गंभीर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं तो क्रिकेट ग्राउंड पर कई विवादों से भी नाता रहा है
October 14, 2017 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का जन्मदिन है. आज वे अपना 36वीं बर्थडे मना रहे हैं. 2003 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले गौतम गंभीर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं तो क्रिकेट ग्राउंड पर कई विवादों से भी नाता रहा है. कई बार वो मैदान पर खिलाड़ियों से उलझे हैं चाहे वो भारत के हो या फिर विदेशी खिलाड़ी हों. गौतम गंभीर और पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद आफरीदी के बीच विवाद को आज भी लोग याद करते हैं. आईपीएल में विराट कोहली के साथ भी गौतम गंभीर का विवाद चर्चा में रहा. दरअसल 2013 में आईपीएल-6 के दौरान आरबीसी के कप्तान विराट कोहली और कलकत्ता नाइट राइटर्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच ग्राउंड पर जमकर बहस हुई थी. कोहली आउट होकर लौट रहे थे तभी गंभीर से उनकी कहासुनी हो गई. खिलाड़ियों और अंपायरों ने किसी तरह से दोनो खिलाड़ियों को शांत करवाया.
अफीरीदी से भिड़े गौतम गंभीर
2007 में कानपुर वनडे के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच कहासुनी हुई थी. यहां तक कि गौतम गंभीर रन लेते हुए शाहिद अफरीदी से टकरा गए थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ते देख अंपायरों ने बीच-बचाव कर मालमे को शांत करया. इसके बाद 2010 में एशिया कप में खेले गए मैच के दौरान भी गंभीर पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल से भी भिड़ गए थे. गंभीर विवादों को लेकर चर्चा में तो रहे ही साथ में अपनी शानदार पारियों की बदौलत क्रिकेट में अलग पहचान बनाई. 2011 में विश्व कप के फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की पारी खेली थी. जबकि टी20 विश्व कप में भी गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ गौतम गंभीर ने 54 गेंद में 75 रनों की शानदार पारी खेली थी. गौतम गंभीर अपने क्रिकेट करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही उन्होंने एक शहीद की बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया था. कई बार वो भारतीय सेना और शहीदों के लेकर भी ट्वीट करते रहते हैं जो काफी चर्चा में रहा है. फिलहाल 2013 के बाद से गौतम गंभीर टीम इंडिया से बाहर हैं और वे अब भी टीम में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.