गॉल टेस्ट: श्रीलंका की हार तय, लंच तक आधी टीम आउट

गॉल. भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने पांच विकेट पर 108 रन बना लिए हैं. श्रीलंकाई टीम पर अब पारी से हार का खतरा है. पारी की हार से बचने के लिए 84 रन की जरूरत है. लहिरु थिरिमाने (4) और दिनेश चंडीमल (10) क्रीज पर हैं. भारत की ओर से अश्विन और मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए हैं.

Advertisement
गॉल टेस्ट: श्रीलंका की हार तय, लंच तक आधी टीम आउट

Admin

  • August 14, 2015 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गॉल. भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने पांच विकेट पर 108 रन बना लिए हैं. श्रीलंकाई टीम पर अब पारी से हार का खतरा है. पारी की हार से बचने के लिए 84 रन की जरूरत है. लहिरु थिरिमाने (4) और दिनेश चंडीमल (10) क्रीज पर हैं. भारत की ओर से अश्विन और मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए हैं.
 
लंच से पहले कल के नॉटआउट बल्लेबाज कुमार संगकारा 40 रन और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 39 रन बनाकर आउट हो गए. संगकारा को अश्विन और मैथ्यूज को मिश्रा ने आउट किया. इससे पहेल शिखर धवन (134) और कप्तान विराट कोहली (103) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 375 रन बनाए. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 192 रनों की बढ़त हासिल हुई.
 
श्रीलंका की ओर से थारिंदु कौशल ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि नुवान प्रदीप को तीन विकेट मिले. इससे पहले, मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम रविचंद्रन अश्विन (46-6) की घातक गेंदबाजी के आगे 183 रनों पर ढेर हो गई. 
 

Tags

Advertisement