Categories: खेल

ओलम्पिक चैंपियन जुईरेई को हराकर अंतिम आठ में पहुंचीं सिंधू

जकार्ता. दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल, पी. वी. सिंधु और शीर्ष भारतीय महिला युगल ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए पदकों की उम्मीद बरकरार रखी. सायना, सिंधू और ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी अपने-अपने वर्गो में विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं.
तीनों वर्गो में एक भी जीत भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर देगी. विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए एकल वर्ग में मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन चीन की ली जुईरेई को हरा दिया. हैदराबाद निवासी 20 साल की सिंधु ने टूर्नामेंट की तीसरी वरीय जुईरेई को 50 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में 21-17, 14-21, 21-17 से हराया.
यह सिंधु और जुईरेई के बीच अब तक की चौथी भिड़ंत थी. सिंधु दूसरी दफा जुईरेई को हराने में सफल रही हैं. अगले दौर में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की सुंग जी हयून से होगा. इन दोनों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले हुए हैं, जिनमें से तीन में सिंधु विजयी रही हैं.
सायना का शानदार सफर जारी
सिंधु की जीत के बाद विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने शानदार खेल दिखाते हुए जापान की सायाका ताकाहाशी को 47 मिनट में 21-18, 21-14 से हराया. दोनों के बीच चार बार भिडंत हुई है और हर बार सायना विजयी रही हैं. ओम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना लगातार छठी बार विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले चार बार वह इसी दौर से बाहर हुई हैं.
अब उनका सामना पूर्व विश्व चैम्पियन चीन की यिहान वांग से होगा. पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय वांग को विश्व चैम्पियनशिप में छठी वरीयता मिली है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 11 मैच हुए हैं, जिसमें सायना सिर्फ दो बार जीत हासिल कर सकी हैं. सायना ने हालांकि इसी वर्ष मार्च में हुए ऑल इंग्लैंड में वांग के खिलाफ आखिरी मुकाबले में उन्हें मात दी थी.
गुट्टा और पोनप्पा पहुंचीं अंतिम-आठ में
महिला युगल वर्ग में गुट्टा और पोनप्पा ने जापान की आठवीं वरीय रेइका काकिवा और मियुकी माएदा को जोड़ी को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया. 13वीं वरीय भारतीय जोड़ी ने यह मैच लगभग एक घंटे में 21-15, 18-21, 21-19 से जीतते हुए अंतिम-8 दौर में जगह पक्की की. 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैम्पियनशिप-2011 में कांस्य पदक जीत चुकी यह जोड़ी इस बार अपने प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करेगी.
admin

Recent Posts

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा के ट्रेडमार्क पर विवाद, 30 जनवरी 2025 को होगी सुनवाई

मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…

50 minutes ago

नीरव मोदी और विजय माल्या की संपत्ति सरकार ने की बैंकों के हवाले

वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…

56 minutes ago

फिर से हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, नेपाल ने किया चारों खाने चित्त

सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…

57 minutes ago

रोहित-गंभीर के रिश्ते हुए खराब, इस पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…

1 hour ago

रैपर बादशाह का कटा चालान, Wrong साइड में चलाई गाड़ी

बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…

1 hour ago

CBSE ने दो स्कूल के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, जाने यहां उनके नाम

CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…

2 hours ago