नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्टूबर को कोनपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले डे-नाइट एकदिवसीय मुकाबले के लिए गुरुवार से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई. अगर आप कानपुर वनडे मैच देखना चाहते हैं तो फटाफट ऑनलाइन टिकट बुक करा लें. मैच का सबसे महंगा टिकट वीआईपी पवेलियन का 6000 रुपए हैं और सबसे सस्ता टिकट बी महिला और बी जनरल 300 रुपए का है. फिलहाल मैच के टिकट ऑनलाइन ही बेचे जाएंगे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने कहा है कि 29 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए टिकट गुरुवार से ऑनलाइन मिलने लगेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मैच से पहले कुछ टिकट बचते हैं तो उन्हें काउंटर के माध्यम से बेचा जाएगा. ग्रीन पार्क में दर्शकों की क्षमता 30 हजार के करीब है.
ये होगा टिकट का दाम
इस बार होने वाले एकदिवसीय मुकाबले के लिए सबसे महंगा टिकट 6000 रुपए जबकि सबसे सस्ता टिकट 300 रुपए का है. पवेलियन बॉलकनी ए का टिकट रेट 5 हजार रुपए है. इसमें सीटों की संख्या 1600 है. पवेलियन ग्राउंड ए का टिकट 3 हजार का है. इसमें कुल 1260 सीटें होगी. सी बॉलकनी का रेट 1800 रुपए हैं इसमें 4800 सीटें होंगी. सी स्टॉल का रेट 1300 रुपए है, इसमें कुल 5500 सीटें हैं. डी प्लेयर्स के लिए 2500 रुपए का टिकट है. इसमें 1150 सीटें हैं.
भारत और न्यूजीलैंड वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें पहला वनडे मुकाबला 22 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा और फाइनल मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं टी20 सीरीज की बात करे तो भारत न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 मैच खेलेगा. पहला मुकाबला 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा. दूसरा मुकाबला 4 नवंबर को राजकोट में और तीसरा तिरुअनंतपुरम में 7 नवंबर को खेला जाएगा.