FIFA ने ‘पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन’ को किया निलंबित, 2015 से नहीं खेला है मैच
FIFA ने ‘पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन’ को किया निलंबित, 2015 से नहीं खेला है मैच
फीफा ने बुधवार को पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फीफा काउंसिल ने 10 अक्टूबर, 2017 को तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी के बाद यह फैसला लिया है. फीफा ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि ब्यूरो ने पेश किए गए कथित तथ्य के परिणाम स्वरूप यह फैसला लिया गया.
October 11, 2017 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः फीफा ने बुधवार को पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फीफा काउंसिल ने 10 अक्टूबर, 2017 को तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी के बाद यह फैसला लिया है. फीफा ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि ब्यूरो ने पेश किए गए कथित तथ्य के परिणाम स्वरूप यह फैसला लिया गया. निलंबन के दौरान पीएफएफ के कार्यालय और खाते न्यायालय द्वारा नियुक्त एक प्रशासक के नियंत्रण में रहेंगे.
पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन के प्रतिनिधि और क्लब की टीमें निलंबन वापस होने तक किसी भी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. फीफा ने अपने बयान में कहा, फीफा के संविधान के अनुसार यह तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के बगैर स्वतंत्र रूप से अपने मामलों का प्रबंधन करने के पीएफएफ के दायित्व का उल्लंघन है. पीएफएफ का निलंबन तभी वापस लिया जाएगा, जब पीएफएफ के कार्यालय और उसके खाते उसे वापस लौटा दिए जाएंगे.
बता दें कि साल 2015 से पाकिस्तान फुटबॉल टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई मैच नहीं खेला है. 2015 में फैजल सालेह हयात के महासंघ के अध्यक्ष के रूप में चुनाव और उसके बाद वोट-रिगिंग के आरोपों ने प्रभावी रूप से पाकिस्तान में फुटबॉल के खेल को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन के निलंबन का फैसला देश में फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.