फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप: रोमांचक मुकाबले में जबर्दस्त खेल दिखाने के बाद कोलंबिया से हारी भारतीय टीम
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के दूसरे मैच में कोलंबिया ने मेजबान भारत को 2-1 से हरा दिया. भले ही इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी हार रही, मगर कोलंबिया के साथ भारत का जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला. भारतीय टीम की तरफ से एकमात्र गोल जैक्सन ने किया.
October 9, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के दूसरे मैच में कोलंबिया ने मेजबान भारत को 2-1 से हरा दिया. भले ही इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी हार रही, मगर कोलंबिया के साथ भारत का जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला. भारतीय टीम की तरफ से एकमात्र गोल जैक्सन ने किया.
सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलंबिया ने भारत को संघर्ष भरे मुकाबले में 2-1 से मात दी. इस मैच में पहले हाफ तक दोनों ही टीमों का स्कोर 0-0 की बराबरी पर रहा. भारतीय गोलकीपर धीरज ने कई बार कोलंबिया के आक्रमण को रोकते हुए गोल बचाए.
कोलंबिया के लिए 49वें और 83वें मिनट में जुयान सेबास्टियन पेनालोजा ने दो गोल दागे. भारत के लिए एक मात्र गोल जैक्सन सिंह ने 82वें मिनट में किया. इसके साथ ही जैक्सन भारत की ओर से वर्ल्ड कप में पहला गोल दागकर रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए.
बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में अपेक्षा से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. भले ही भारतीय टीम हार गई हो, मगर उन्होंने कोलंबिया के साथ संघर्ष किया और भारत इस मैच में कभी भी बैकफुट पर या किसी तरह के दबाव में नहीं दिखा. इस मैच में भारतीय टीम ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया.
इस हार के बाद से भारतीय टीम की अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म सी हो गई हैं. हालांकि, इस जीत के साथ कोलंबिया की टीम ने अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.