Advertisement
  • होम
  • खेल
  • करवाचौथ पर पत्नी गीता बसरा का तस्वीर शेयर कर बुरे फंसे हरभजन सिंह, कहा- आ गए ज्ञान देने

करवाचौथ पर पत्नी गीता बसरा का तस्वीर शेयर कर बुरे फंसे हरभजन सिंह, कहा- आ गए ज्ञान देने

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को की पत्नी गीता बसरा को करवाचौथ मनाना भारी पड़ गया. रविवार को हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी की करवाचौथ पूजन वाली एक तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की. जिसके तुरंद बाद हरभजन यूजरों के निशाने पर आ गए

Advertisement
  • October 9, 2017 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को पत्नी गीता बसरा को करवाचौथ मनाना भारी पड़ गया. रविवार को हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी की करवाचौथ पूजन वाली एक तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की. जिसके तुरंद बाद हरभजन यूजरों के निशाने पर आ गए. हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया करवाचौथ की शुभकामनाएं बीवी.. अब खाओ-पीओ मौज करो, मुझे पता है बड़ी भूख लगी होगी. हरभजन के इस ट्वीट पर लोगों ने उनके सहा कि करवाचौथ का व्रत सिख धर्म का हिस्सा नहीं है. हरभजन ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि कौन से ग्रंथ में लिखा है ये ना करो, वो ना करो. धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह मत करो. पहले अच्छा इंसान बनो वहीं सबसे बड़ा धर्म है. तीसरे ट्वीट में हरभजन ने लिखा है लो भाई एक और ज्ञान देने आ गए.
 
एक ट्विटर यूजर ने अभिनेत्री गीता बसरा के फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा बहुत बुरा लग रहा है यह देखकर की कोई पंजाबी इस तरह का पाखंड कर रहा है. श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अनुसार यह पाखंड ही है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि आप सरदार हो ऐसे में ये सब हमारे पंथ में स्वीकार नहीं किया जाता. हालांकि कुछ यूजरों ने हरभजन सिंह के सपोर्ट में कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा सरदार का मतलब पता नहीं है इन लोगों को, आ गए यहां देश के सम्मानित खिलाड़ी को ज्ञान देने. यूजर ने भज्जी से ऐसे लोगों को रिप्लाई देने से मना किया.
 
 
भज्जी ने अपने एक ट्वीट में बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. दरअसल मिस्टर सिंह नाम के एक यूजर ने भज्जी को पंजाबी में ट्वीट करते हुए लिखा करवा चौथ मनाकर तुम्हें मेडल मिल गया. वैसे तू किसी लगता भी नहीं. इस ट्वीट के जवाब में भज्जी ने लिखा जियो सिंह साहब, आपका मेडल आपको पहुंच जाएगा. खुश रहो..अब सो जाओ..सो जाओ, रुलाओगे क्या इतने ट्वीट्स कर के, इमानदारी का मेडल आपको जाता है. 

Tags

Advertisement