Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SA vs BAN: कप्तान मुशफिकर रहीम को बाउंसर से लगी चोट, आउट होने तक मैदान पर डटे रहे

SA vs BAN: कप्तान मुशफिकर रहीम को बाउंसर से लगी चोट, आउट होने तक मैदान पर डटे रहे

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान मुशफिकर रहीम साउथ अफ्रीक के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बाउंसर गेंद से घायल हो गये. बाउंसर गेंद से चोट लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, चोट लगने के बाद मैदान नहीं छोड़ा, बल्कि आउट होने के बाद ही अस्पताल ले जाए गये.

Advertisement
  • October 8, 2017 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान मुशफिकर रहीम साउथ अफ्रीक के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बाउंसर गेंद से घायल हो गये. बाउंसर गेंद से चोट लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, चोट लगने के बाद मैदान नहीं छोड़ा, बल्कि आउट होने के बाद ही अस्पताल ले जाए गये. दरअसल, तेज गेंदबाज डॉनी ओलीवर की गेंद अचानक उठी और बाउंसर इतना खतरनाक था, जिससे मुशफिकर बच नहीं पाए और गेंद सीधे जाकर हेलमेट में लगी. 
 
इसके तुरंत बाद साउथ अफ्रीकी टीम के मैनेजर ने रहीम का उपचार किया, क्योंकि बांग्लादेशी टीम के साथ इस टूर पर कोई डॉक्टर नहीं है. साउथ अफ्रीकी टीम के मैनेजर ने रहीम को मैदान छोड़ने की सलाह दी, मगर रहीम ने मैदान छोड़ना सही नहीं समझा और उन्होंने चोट लगने के बाद भी बल्लेबाजी की. कुछ देर बाद वो 26 रन बनाकर आउट हो गये. उसके बाद उन्हें चोट के स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कैन होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से रिलीज किया गया. बताया जा रहा है कि सिर में किसी तरह की आंतरिक चोट नहीं आई है. 
 
मैदान पर वापसी करने के बाद रहीम ने उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया कि वो कप्तानी छोड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं है, जिसके कारण मुझे कप्तानी से इस्तीफा देना चाहिए. मेरे ऊपर ये आरोप इसलिए लग रहे हैं क्योंकि मैंने दोनों मैचों में पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया. मुझे अपनी गलतियों को सुधारने का खुद को मौका देना चाहिए. 
 
 
बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ बांग्लादेश फॉलोआन खेलते हुए भी संघर्ष कर रही थी और 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे. मुश्फिकर 11 रन पर खेल रहे थे. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज के हेलमेट के बाईं और गेंद लगी. गेंद हेलमेट पर लगने के बाद वह विकेट के बाईं ओर गये. इसके बाद घुटने के बल बैठे इसके बाद मैदान पर लेट गए. 
 
वीडियो- 

वीडियो- 

Tags

Advertisement