IND vs AUS, VIDEO: विराट कोहली के थ्रो पर एमएस धोनी का ऐसा मजेदार रिएक्शन पहले कभी नहीं दिखा
IND vs AUS, VIDEO: विराट कोहली के थ्रो पर एमएस धोनी का ऐसा मजेदार रिएक्शन पहले कभी नहीं दिखा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए मैच के 19वें ओवर में ग्राउंड पर बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ. विराट कोहली के तेज थ्रो पर एमएस धोनी दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन की दर्शक भी झूम उठे
October 8, 2017 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर कंगारुओं को नौ विकेट से हरा दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे तभी बारिश होने लगी, मैच रूक गया और ऑस्ट्रेलिया का अंतिम स्कोर भी यही रहा. भारत को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर जीत के लिए 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने तीन गेंद पहले ही मैच को जीत लिया. मैच के 19वें ओवर में ग्राउंड पर बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ. भुनेश्वर कुमार की गेंद पर डैनियल क्रिश्चियन ने लॉन्ग ऑन पर खेले गए शॉट पर दूसरा रन लेना चाहा लेकिन विराट कोहली के तेज थ्रो ने स्टंप उखाड़ दिया.धोनी भी उतनी ही मुस्तैदी से विकेट के पीछे खड़े थे.
खुद धोनी भी नहीं समझ पाए कि गेंद ने विकेट को डायरेक्ट हिट किया है या फिर दस्ताने से होते हुए विकेट पर लगी है. गेंद विकेट पर लगने के बाद विराट कोहली और धोनी का ये रिएक्शन देख दर्शक भी कुछ समझ नहीं पाए. हालांकि रिप्ले में देखने पर पता चला कि बल्लेबाज क्रीज से दूर था इसलिए रन आउट होकर वापस जाना पड़ा. क्रिश्चियन ने अपनी पारी में 13 गेंद में 9 रनों का योगदान दिया.
बता दें कि शनिवार को खेले गए मुकाबले पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी के आगे फिसड्डी साबित हुई. कंगारुओं की ओर से एरोन फिंच के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी बैटिंग नहीं की. भारतीय गेंदबाजों का दबदबा शुरू से ही देखने को मिला. एक के बाद एक झटके देकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उबरने का मौका ही नहीं दिया. यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली.
कप्तान डेविड वार्नर फ्लास साबित हुए. वार्नर ने 5 गेंद में 8 रनों का योगदान दिया. विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का भी कुछ नहीं सके हैं. केवल 17 रन के स्कोर पर यजुवेंद्र चहल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट धड़ाधड़ गिरे. जिसमें ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स और डैनियल क्रिश्चियन क्रमश: 9,8,9 रन के स्कोर पर चलता बने. टिप पेन को भी जसप्रीत बुमराह ने 17 रन के स्कोर पर चलता किया. जबकि नाथन कल्टर नाइल को भी बुमराह ने चलता किया.
भारत की बैटिंग पर नजर डाले तो भारत की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा एक चौके और छक्के जड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई थी हालांकि रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर रूक नहीं सके नाथन कल्टर नाइल की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई.