रांची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर कंगारुओं को नौ विकेट से हरा दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे तभी बारिश होने लगी, मैच रूक गया और ऑस्ट्रेलिया का अंतिम स्कोर भी यही रहा. भारत को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर जीत के लिए 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने तीन गेंद पहले ही मैच को जीत लिया. पहला टी-20 मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची में खेला गया लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब धोनी के प्रशंसकों को खासी निराशा हुई. दरअसल धोनी ने 15वें ओवर में स्टंपिंग मिस कर दी थी.
विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को 15वें ओवर में यजुवेंद्र चहल की गेंद पर तीन जीवनदान मिले. यजुवेंद्र की गेंद पर पेन आगे निकलकर शॉट खेलना चाहे लेकिन गेंद मिस हो गई और धोनी के पास चली गई लेकिन धोनी से भी गेंद मिस हो गई. हालांकि धोनी ने भरपूर प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
बता दें कि शनिवार को खेले गए मुकाबले पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी के आगे फिसड्डी साबित हुई. कंगारुओं की ओर से एरोन फिंच के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी बैटिंग नहीं की. भारतीय गेंदबाजों का दबदबा शुरू से ही देखने को मिला. एक के बाद एक झटके देकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उबरने का मौका ही नहीं दिया. यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके.
भारत की बैटिंग पर नजर डाले तो भारत की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा एक चौके और छक्के जड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई थी हालांकि रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर रूक नहीं सके नाथन कल्टर नाइल की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई.