Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIFA U-17 World Cup: कोच्चि में खेले गए ग्रुप डी मुकाबले में ब्राजील ने स्पेन को 2-1 से हराया

FIFA U-17 World Cup: कोच्चि में खेले गए ग्रुप डी मुकाबले में ब्राजील ने स्पेन को 2-1 से हराया

कोच्चि: फीफा अंडर 17 विश्व कप में शनिवार को ब्राजील ने ग्रुप डी के महत्वपूर्ण मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ब्राजील ने अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है. दर्शकों से खचाखच भरे इस मुकाबले में स्पेन ने अच्छी शुरुआत की थी. पांचवें मिनट में ही […]

Advertisement
  • October 7, 2017 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोच्चि: फीफा अंडर 17 विश्व कप में शनिवार को ब्राजील ने ग्रुप डी के महत्वपूर्ण मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ब्राजील ने अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है. दर्शकों से खचाखच भरे इस मुकाबले में स्पेन ने अच्छी शुरुआत की थी. पांचवें मिनट में ही ब्राजील के डिफेंडर वेस्ले के गोल के साथ बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी. मौका मिलते ही ब्राजील ने गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखा और ग्राउंड पर अपना दबदबा बनाए रखा. टीम की ओर से लिंकन ने 25वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि पालिन्हो (45 प्लस एक) ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल किया.
 
मैच में स्पेन की अच्छी शुरुआत रही. फोरान टोरेस ने अपने मार्कर को छकाते हुए गेंद मोहम्मद मोकलिस के पास पहुंचाई जिन्होंने गेंद को गोल के दिशा में खेला था. गोल में पहुंचने से पहले गेंद वेस्ले से टकरा गई थी. स्पेन के गोल के बाद लिंकन ने 25वें मिनट में ब्रेनर के पास पर दूसरे प्रयास में गोल दागकर ब्राजील को बराबरी दिलाई.
 
 
ब्राजील अंडर-17 में काफी मजबूत टीम रही है. वह इस टूर्नामेंट में 16 में से 15 बार हिस्सा ले चुकी है और तीन बार 1997, 1999 और 2003 खिताब जीता है. वह केवल 1993 में इस टूर्नामेंट में नहीं खेली थी. दूसरी तरफ स्पेन 9वीं बार टूर्नामेंट में भाग ले रहा है और अपना पहला फीफा अंडर-17 विश्व कप जीतने के लिए बेताब है.

Tags

Advertisement