India Vs Australia 1st T-20: मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया
India Vs Australia 1st T-20: मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के स्टेडियम में आज शनिवार शाम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि दक्षिणी ओडिशा के ऊपर बने अपर एअर सर्कुलेशन के चलते बारिश की प्रबल संभावना है
October 7, 2017 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के स्टेडियम में आज शनिवार शाम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि दक्षिणी ओडिशा के ऊपर बने अपर एअर सर्कुलेशन के चलते बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं शुक्रवार शाम भी बारिश के कारण टीम इंडिया को अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा था. अलग अलग समूहों में यहां पहुंची विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को यहां जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में शाम को अभ्यास करने पहुंची थी लेकिन लगभग 45 मिनट की बारिश के कारण उन्हें टीम होटल में ही रुकने को बाध्य होना पड़ा. हालांकि जेएससीए के अधिकारियों ने कहा है कि बारिश का ज्यादा खतरा नहीं है क्योंकि बारिश रूक-रूक होती है. मैदान को तैयार करने के लिए भी हमारे पास पर्याप्ता उपाय है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज में अपना दम दिखाएगी. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 रैंकिंग में सुधार का मौका है. फिलहाल भारतीय टीम रैंकिंग में 5वें स्थान पर है. शनिवार से रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करके अपनी रैंकिंग बेहतर करना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य भारत के हाथों 2016 टी-20 विश्व कप में मिली हार का बदला लेना होगा.