Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आज है जहीर खान का लास्ट बैचलर बर्थडे, वीरेंद्र सहवाग ने इस अनोखे अंदाज में किया विश

आज है जहीर खान का लास्ट बैचलर बर्थडे, वीरेंद्र सहवाग ने इस अनोखे अंदाज में किया विश

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे जहीर खान को अपने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाईं दी.

Advertisement
  • October 7, 2017 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे जहीर खान को अपने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाईं दी. सहवाग ने जहीर के साथ ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि भारत के सबसे महान तेज गेंदबाज और तेज क्रिकेट दिमाग वाले ज्ञान बाबा जहीर खान को जन्मदिन की बधाई. बता दें कि जहीर खान आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. जहीर खान को भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. सहवाग ने अपने ट्वीट के लास्ट में हैश टैग के साथ लास्ट बैचलर्स बर्थडे लिखकर भी छेड़ा है. 
 
दरअसल सहवाग के ऐसा लिखने के पीछे कारण ये है कि जहीर खान जहीर खान की बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ सगाई हो चुकी है और जल्द ही वह दोनों शादी करने वाले हैं. बता दें कि जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्रे के श्रीरामपुर में हुआ था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट नवंबर 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ और पहला वनडे अक्टूबर 2000 में केन्या के खिलाफ खेला था.
जहीर खान अपने क्रिकेट करियर में कुल 610 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. 92 टेस्ट में 311 विकेट है जबकि वनडे करियर में 200 मैचों में 282 विकेट लिए हैं. टी-20 में जहीर खान के नाम 17 विकेट हैं. जहीर ने 15 अक्टूबर 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. 
 
 
सहवाग के ट्वीट करने के बाद ट्विटर पर जहीर खान को बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ आई. बीसीसीआई ने भी ट्वीट करते हुए जहीर खान को जन्मदिन की बधाई दी. 

 

Tags

Advertisement