धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के ओपनर बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी के पहले दिन पंजाब के खिलाफ 271 रन की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है. इस पारी के दौरान प्रशांत ने भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ दिया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन धमाल मचा दिया है. उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने करियर का पहला तिहरा शतक ठोका. उन्होंने अपने 300 रन महज 318 गेंदों में पूरे किए. अपनी 338 रन की पारी में उन्होंने 43 चौके और 1 छक्का लगाया.
प्रशांत चोपड़ा ने 338 रन की पारी के दौरान 289 गेंदें खेली और 37 चौकों और एक छक्का जड़ा. प्रशांत चोपड़ा से आगे सिर्फ भाऊसाहेब निंबालकर हैं. भाऊसाहेब निंबालकर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1948 में 277 रन की पारी खेली थी. ये एक दिन में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. चोपड़ा ने अपनी 271 रन की पारी से हिमाचल प्रदेश के लिए सर्वाधिक स्कोर के राजीव नय्यर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. संयोग से राजीव नय्यर द्वारा बनाया गया दोहरा शतक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया सबसे धीमा दोहरा शतक था.
चोपड़ा ने अपनी मैराथन पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए सुमित वर्मा के साथ मिलकर 187 रन की साझेदारी की. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए प्रशांत ने पारस डोगरा के साथ मिलकर खेल खत्म होने तक नाबाद 264 रन की पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पारस डोगरा भी क्रीज पर नाबाद 99 रन बनाकर टिके हुए थे. वहीं हिमाचल प्रदेश ने खेल के पहले दिन दो विकेट पर 607 रन बना लिए हैं.