Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के कारण कप्तान स्टीव स्मिथ टी20 सीरीज से बाहर- वार्नर को टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के कारण कप्तान स्टीव स्मिथ टी20 सीरीज से बाहर- वार्नर को टीम की कमान

टी 20 सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ कंधे में चोट के कारण सीरीज से हट गए हैं.

Advertisement
  • October 7, 2017 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची : भारत के खिलाफ वनडे मैच सीरीज हारने के बाद टी 20 श्रंख्ला से पहले ऑस्ट्रेलियाई को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान और मुख्य बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ कंधे की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गई है. अब स्मिथ के स्थान पर डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई है. बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. 
 
टी 20 सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ कंधे में चोट के कारण सीरीज से हट गए हैं. उनकी जगह मार्कस स्टॉइनिस को टीम में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि स्मिथ को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कंधे में चोट लगी थी.
 
 
टीम के डॉक्टर रिचर्ड सॉ ने कहा कि स्मिथ को भारत के खिलाफ नागपुर में पांचवें वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. मैच के बाद उन्होंने कंधे में सूजन की शिकायत की थी. वह बल्लेबाजी और फील्डिंग में सहज मूवमेंट नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा कि स्मिथ एमआरआई कराया गया और कोई गंभीर चोट नहीं है. हमने कोई जोखिम नहीं लेते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया है. 
 
अभी ये भी तय नहीं है कि स्मिथ 23 नवंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरिज में खेलेंगे या नहीं क्योंकि एशेज़ सीरीज़ को लेकर आस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहती.
 
टी 20 में भारत का पलड़ा भारी
अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 13 टी-20 मैच हुए हैं. इनमें से भारत ने 9 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं. जबकि भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैच हुए हैं. ये तीनों मैच टीम इंडिया ने ही जीते हैं. टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आखिरी बार साल 2012 में हराया था. तब से दोनों टीमों के बीच अबतक 6 टी-20 हो चुके हैं, और ये सभी मैच भारत ने जीते है. घरेलू जमीन पर टीम इंडिया ने कुल 23 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें से 12 में भारतीय टीम को जीत और 11 मैचों में हार मिली है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी जमीन पर 63 टी-20 मैच खेले हैं.  29 जीते और 31 हारे हैं. दो मैच टाई रहे तो एक का रिजल्ट नहीं निकला है.

 

Tags

Advertisement