India Vs Australia 1st T-20 Match Preview: धोनी के घर में कंगारुओं को धो देगी विराट सेना !
India Vs Australia 1st T-20 Match Preview: धोनी के घर में कंगारुओं को धो देगी विराट सेना !
भारतीय टीम वनडे मैचों में जीत के क्रम को टी-20 में भी बरकरार रखना चाहेगी. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 रैंकिंग में सुधार का मौका है. फिलहाल भारतीय टीम रैंकिंग में 5वें स्थान पर है.
October 7, 2017 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची : वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से धोने के बाद आज भारतीय टीम धोनी के घर रांची में पहला टी-20 मैच खेलने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम वनडे मैचों में जीत के क्रम को टी-20 में भी बरकरार रखना चाहेगी. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 रैंकिंग में सुधार का मौका है. फिलहाल भारतीय टीम रैंकिंग में 5वें स्थान पर है. शनिवार से रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करके अपनी रैंकिंग बेहतर करना होगा.
वहीं ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य भारत के हाथों 2016 टी-20 विश्व कप में मिली हार का बदला लेना होगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उस मैच में विराट कोहली ने 51 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. भारतीय टीम श्रृंखला के तीनों मैच जीतकर इस प्रारुप में भी खुद को नंबर एक पर काबिज करना चाहेगी. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 मैच में भारत को 2012 के टी20 विश्व कप में हराया था. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार चोट से जूझ रही है.
India T20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, 7 अक्टूबर को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा India vs Australia 1st T20 मुकाबला?
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा India vs Australia 1st T20 मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा. इसके 30 मिनट बाद मैच शुरू हो जाएगा.
किस टीवी चैनल पर होगा India vs Australia 1st T20 मैच का प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एसडी और एचडी चैनल पर शाम 6 बजे से होगा.
कैसे देखे सकते हैं India vs Australia 1st T20 का लाइव प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच लाइव स्ट्रीमिंग http://www.hotstar.com/sports पर देख सकते हैं. जबकि लाइव क्रिकेट स्कोर और कमेंट्री के लिए www.inkhabar.com लॉग ऑन कर करें.