Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIFA U-17 World Cup: क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सितारों ने वीडियो शेयर कर टीम इंडिया को कहा- ‘गुड लक’

FIFA U-17 World Cup: क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सितारों ने वीडियो शेयर कर टीम इंडिया को कहा- ‘गुड लक’

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का महामुकाबला शुरु होने में कुछ घंटे ही बचे हैं. 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस मुकाबले में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला खेला जाएगा

Advertisement
  • October 6, 2017 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का महामुकाबला शुरु होने में कुछ घंटे ही बचे हैं. 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस मुकाबले में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था, फीफा की महासचिव फातमा समौरा और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख जेमी यारजा के साथ भारत और अमेरिका की अंडर-17 टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच में मौजूद रहेंगे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और दिया मिर्जा ने टूर्नामेंट के लिए युवा भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम को शुभकामनाएं दी है. बता दें कि आज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
 
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भारत में पहली बार फीफा-17 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. यह हम सभी के लिए गर्व का अवसर है. उन्होंने कहा कि इसके प्रति लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया आई है. सचिन ने कहा कि यहां इंडिया को ऑन द फिल्ड और ऑफ द फिल्ड कुछ कर दिखाने का मौका है. ऑफ द फिल्ड हम कितने अच्छे दोस्त हैं और किस तरह से हमने इस खेल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ऑन द फिल्ड हम कितने कड़े प्रतिद्वंदी हैं.
 
जबकि विराट कोहली ने भी भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 6 अक्टूबर से भारत और यूएस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पहले मुकाबले और आगे के सभी मुकाबलों के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी. वहीं दिया मिर्जा ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम मनोबल बढ़ाया है. 
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम को शुभकामनाए दी हैं. 
वही क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भारतीययुवा टीम को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाए.

Tags

Advertisement