Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MS धोनी की नकल कर रहा उनका डॉग, पत्नी साक्षी ने पोस्ट किया VIDEO

MS धोनी की नकल कर रहा उनका डॉग, पत्नी साक्षी ने पोस्ट किया VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 4-1 से जीत हासिल करने के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर पर समय बिता रहे हैं. पत्नी साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी अपने डॉग के साथ खेलते नजर आए.

Advertisement
  • October 5, 2017 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 4-1 से जीत हासिल करने के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर पर समय बिता रहे हैं. पत्नी साक्षी धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी अपने डॉग के साथ खेलते नजर आए. इसमें धोनी का डॉग उनकी नकल उतार रहा है. मतलब जैसा वो कर रहे हैं वैसा ही उनडा डॉग कर रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि दो हजार से ज्यादा ने इस पर कमेंट किया है. बता दें कि बुधवार को वर्ल्ड एनिमल डे भी था, ऐसे में कई क्रिकेटर्स ने अपने पालतू जानवरों के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं. 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हुए दूसरे वनडे से पहले महेंद्र सिंह का एक वीडियो लोगों को खूब पसंद आया था. इसमें वो कोलकाता के शूटिंग रेंज में निशानेबाजी करते नजर आए थे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया इस सप्ताह के अंत में 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी धोनी के होमटाउन रांची में खेला जाना है.
 
 
माही के घर पहुंचे अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘रांची डायरीज’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले वो रांची शहर भी गए थे. जहां वे राज्य के सीएम रघुवर दास से मिले. उसके बाद वे टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार से मिलने माही के घर भी पहुंचे. अनुपम खेर ने मंगलवार को धोनी और उनके पिता के साथ अपनी तस्‍वीर ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है. साथ में उन्होंने धोनी की बेटी जीवा की भी जमकर तारीफ की है. 

 

 

#belgiummalinois #sam ‘s mirroring talent !  @mahi7781

A post shared by Sakshi (@sakshisingh_r) on

 

Tags

Advertisement