Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIFA U-17 World Cup: कलकत्ता में इराकी टीम ने जमकर किया अभ्यास, बहाया पसीना

FIFA U-17 World Cup: कलकत्ता में इराकी टीम ने जमकर किया अभ्यास, बहाया पसीना

भारत में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, सोमवार को इराक की टीम ने कलकत्ता क्रिकेट और फुटबॉल क्लब (सीसीएफसी) में दो घंटे तक अभ्यास किया.

Advertisement
  • October 3, 2017 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता : भारत में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, सोमवार को इराक की टीम ने कलकत्ता क्रिकेट और फुटबॉल क्लब (सीसीएफसी) में दो घंटे तक अभ्यास किया. फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए कोलकाता पहुंचने के 24 घंटे के अंदर इराक की टीम ने एक निजी क्लब में सोमवार शाम तीन बजे से दो घंटे का अभ्यास किया. गौरतलब है कि कोलकाता पहुंचने के 24 घंटे के अंदर ही इराक की टीम ने क्रिकेट और फुटबॉल क्लब में कल शाम तीन बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यास किया.
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एक अक्टूबर को देर रात 1.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इराक की 21 सदस्यीय टीम छह अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 के लिए कोलकाता पहुंच गई थी, इसके बाद टीम अपने होटल के लिए रवाना हो गई. फीफा अंडर-17 टूर्नामेंट के लिए इराक की टीम को ग्रुप-एफ में इंग्लैंड, चिली और मेक्सिको के साथ शामिल किया गया है.
 
इराक टीम: गोलकीपर: अली इबादी, मुस्तफा जुहैर, अब्दुल्लाजीज अम्मार, डिफेन्डर: अली राद, मुंताधीर अब्दुल्सदा, अब्दुलाब्बास अयाद, अम्मार मोहम्मद, मायथम जब्बार, मुंताधीर मोहम्मद, मोहम्मद अल-बकर मिड फिल्डर : हबीब मोहम्मद, सैफ खालिद, मोहम्मद रिधा, अब्बास अली, बास्साम शकिर, मोहम्मद अली, मोअमील करीम, अहमद सार्तिप फारवार्ड: मोहम्मद दाउद, अली करीम, अला अदनान.
 
बता दें कि कोच कहतन जातिर और दूसरे सहयोगी सदस्यों की देखरेख में हुए इस अभ्यास सत्र को दर्शकों की नजर से दूर रखा गया है. इराक टीम के मीडिया अधिकारी ने बताया कि पहले दिन अभ्यास सत्र बहुत अच्छा रहा लेकिन हम मंगलवार को फिर से अभ्यास करेंगे. इराक की टीम 8 अक्टूबर को अपने पहले मैच में मैक्सिको के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम में भिड़ेगी.
 

Tags

Advertisement