VIDEO: विश्व क्रिकेट की 10 सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंद जिसमें विकेट गंवाने के अलावा कोई चारा नहीं था
क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे मौके आए हैं जब खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल दिया हो. बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी भी कई मौकों पर दर्शकों को दांतो तले उंगुलियां दबाने पर मजबूर किया है
October 2, 2017 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे मौके आए हैं जब खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल दिया हो. बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी भी कई मौकों पर दर्शकों को दांतो तले उंगुलियां दबाने पर मजबूर किया है. तेज गेंदबाजों से खौफ तो हर कोई बल्लेबाज खाता है लेकिन जब इसी तेज गेंदबाजी में स्विंग का तड़का लग जाए तो बल्लेबाज की गिल्लियां बिखरनी तय है. क्रिकेट के खेल में ऐसे कई मौके आए जब गेंदबाजों ने अपने स्विंग का कमाल दिखाते हुए दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया हो.
वैसे क्रिकेट में हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. इसलिए इसको ‘बैट्समैन डॉमीनेट’ खेल के नाम से भी जाना जाता है. पर समय-समय पर इस खेल में ऐसे गेंदबाज भी आए हैं, जिन्होंने इस मिथक को तोड़ा है. इन गेंदबाजों ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को इस तरह से परेशान किया कि वो अपने विकेट को नहीं बचा पाए. स्विंग गेंदबाजी क्रिकेट में गेंदबाजी का प्रमुख हथियार रही है.
लगभग-लगभग सभी देश की टीमों में स्विंग गेंदबाज होता ही है जो कि फास्ट गेंद को भी स्विंग कराने की क्षमता रखता है. खासकर भारत, ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका, पाकिस्तान के साथ-साथ कुछ ऐसे देश हैं जिनकी स्विंग गेंदबाजी ताकत रहती है. आइए नजर डालते हैं टॉप-10 स्विंग गेंदबाजी पर जिसने अपनी गति और स्विंग से बल्लेबाजों को धराशायी किया है.