Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड के ये टॉप-10 मोमेंट्स जो हमेशा के लिए बन गए यादगार

VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड के ये टॉप-10 मोमेंट्स जो हमेशा के लिए बन गए यादगार

क्रिकेट के ग्राउंड पर कभी-कभी कुछ ऐसे मोमेंट्स देखने को मिल जाते हैं जो कि हमेशा के लिए चर्चा का विषय बन जाते हैं. साथ-साथ कैमरे में कुछ ऐसे भी सीन कैद हो जाते हैं जिसको देखकर आप भी शर्म महसूस करने लगेंगे

Advertisement
  • October 2, 2017 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के ग्राउंड पर कभी-कभी कुछ ऐसे मोमेंट्स देखने को मिल जाते हैं जो कि हमेशा के लिए चर्चा का विषय बन जाते हैं. साथ-साथ कैमरे में कुछ ऐसे भी सीन कैद हो जाते हैं जिसको देखकर आप भी शर्म महसूस करने लगेंगे. आज हम आपको ऐसे टॉप-10 मोमेंट्स के बारे में बताएंगे. नीचे दिए गए वीडियो की शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का दृश्य है. वैसे भी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होती हैं तो ग्राउंड पर कुछ अलग ही माहौल रहता है.
 
कभी स्लेजिंग तो कभी खिलाड़ियों के बीच में तकरार अक्सर देखने को मिलते हैं. वीडियों में साफ देख सकते हैं कि बैटिंग कर रही भारतीय टीम का बल्लेबाज आउट होने के बाद किस तरह से अंपायर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए वापस पवेलियन की ओर लौट रहा है. बल्लेबाज इतना ज्यादा नाराज दिक रहा है कि आधे ग्राउंड तक गुस्सा शांत नहीं होता. 
 
वीडियो की दूसरी घटना मतलब 9वें नंबर का वीडियो तो और मजेदार है. जिसमें जिम्बाब्बे का बल्लेबाज विकेट से लगभग डेढ़ फीट आगे हटकर बल्लेबाजी करने लगता है. बल्लेबाज के ऐसा करते ही सब हैरान रह जाते हैं कि ये कैसी बल्लेबाजी है. मजे की बात ये कि बल्लेबाज वहीं से गेंद को हीट भी करता है जो कि बाउंड्री पर पकड़ी जाती है और तब तक दो रन मिल जाते हैं. सातवें नंबर के वीडियो में तो विकेट के पीछे खड़ा विकेटकीपर अपने फिल्डर की गेंद का शिकार हो जाता है.
वीडियों देखें-

दरअसल स्लिप में खड़े फिल्डर के पास जब गेंद जाती है तो वो विकेट पर थ्रो करने के दौरान गेंद हाथ से छूट जाती है और बगल में ही खड़े विकेटकीपर लग जाती है. संयोग रहा विकेटकीपर को ज्यादा चोट नहीं आई है. आठवां सीन तो बिल्कुल ही अलग है जब बल्लेबाज का बल्ला टूट जाने के बाद भी गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली जाती है. 
 

Tags

Advertisement