नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से ICC वनेड रैंकिंग में नंबर वन टीम बन गई है. टीम इंडिया के रैंकिंग में अब 120 अंक हो गए हैं. जबकि कुछ घंटे पहले तक रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली साउथ अफ्रीका की टीम 119 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया 114 अंकों के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. चौथे नंबर पर इंग्लैंड का नाम है. इंग्लैंड के भी ऑस्ट्रेलिया के बराबर प्वाइंट्स हैं लेकिन दशमलव में पीछे होने के कारण टीम को चौथा स्थान मिला है. रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम 111 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे में जीत से पहले बेंगलुरु में मिली हार के बाद भारत की रैंकिंग टेबल में भारत के 119 प्वाइंट्स हो गए थे, हालांकि साउथ अफ्रीका के 119 अंक ही थे लेकिन प्वाइंट्स ज्यादा होने के कारण अफ्रीका की टीम नंबर वन टीम बन गई थी. अब रविवार को नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत ने भारत को एक बार फिर से रैंकिं में टॉप पर पहुंचा दिया है.
टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान
बीसीसीआई ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में आशीष नेहरा, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की वापसी हुई जबकि वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे को आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने रवीचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 रांची में 7 अक्टूबर को, दूसरा गुवाहाटी में 10 अक्टूबर को, तीसरा 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
भारत ने 4-1 से सीरीज किया अपने नाम
बता दें कि रविवार को नागपुर में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. इस मैचे के हीरो रहे रोहित शर्मा ने अपना 14वां वनडे शतक भी पूरा किया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली.
1- भारत-120
2- दक्षिण अफ्रीका-119
3- ऑस्ट्रेलिया-114
4- इंग्लैंड-114
5- न्यूज़ीलैंड-111
6- पाकिस्तान-95
7- बांग्लादेश-94
8- श्रीलंका-86
9- वेस्ट इंडीज-77
10- अफगानिस्तान-54
11- ज़िम्बाब्वे-52
12- आयरलैंड-41