कोलकाता: छह अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए चिली की नेशनल टीम रविवार को कोलकाता पहुंच गई है. 21 सदस्यों के साथ चिली की टीम रविवार सुबह लगभग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची. चिली की टीम एयरपोर्ट से सिधे होटल के लिए रवाना हो गई. बता दें कि चिली ने पहली बार 1993 में इस टूर्नामेंट में पदार्पण किया था. इस टूर्नामेंट में टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था जो कि अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस विश्व कप में 8 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से चिली के अभियान की शुरुआत होगी.
भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में चिली को ग्रुप-एफ में इंग्लैंड, इराक और मेक्सिकों के साथ शामिल किया गया है. ग्रुप एफ के साथे मुकाबले कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
2015 में चिली ने की थी मेजबानी
हेनार्न कापुटो के नेतृत्व में चिली की टीम चौथी बार फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेल रही है। इससे पहले, 2015 में चिली ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी.
इस टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ ग्रुप-ए में है. भारत अपना पहला मुकाबला अमेरिका के साथ 6 अक्टूबर को खेलेगा. इसके बाद दूसरा मैच कोलंबिया के साथ 9 अक्टूबर और तीसरा घाना के साथ 12 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैच खेलेगा. मिडफील्डर अमरजीत सिंह को आगामी फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए सर्वसम्मति से भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है.