नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग 2017 के इंटरजोन मुकाबले का पहला मैच आज जयपुर और बंगाल के बीच जबकि दूसरा मैच चेन्नई बनाम मुंबई के बीच रात 9 बजे से खेला जाएगा. जयपुर पिंक पैंथर्स भले ही अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है लेकिन अभी भी उसके वापसी की उम्मीद है.टीम ने अभी तक 14 मैच ही मैच खेले जिसमें 7 मैच जीते हैं. ऐसे में टीम के पास खुद को साबित करने के अभी मौके हैं. बंगाल वॉरियर्स अपने घरेलू मैच में मजबूत नजर आ रही है. टीम ने अपना पहला मैच जीता है और दूसरा टाई रहा था.सुरजीत सिंह ने भी अच्छी कप्तानी की है. बता दें कि गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच शुक्रवार को हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने एक अंक से जीत हासिल की. जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पटना को 30-29 से मात दी.
मैच का समय
जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बंगाल वॉरियर्स – रात 8 बजे से शुरू
तमिल तलाइवाज बनाम यू मुंबा – रात 9 बजे से शुरू
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड
इंग्लिश के लिए – स्टार स्पोर्टस2/HD2
लाइव स्ट्रीमिंग
सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.
गौरतलब है कि प्रो कबड्डी लीग के 5वें सीजन का रोमांच अब अंतिम चरण में है. 28 जुलाई से शुरू हुए इस सीजन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. पिछले तीन महीनों से चल रही इस लीग में शामिल सभी टीमें खिताब की दावेदारी के लिए विरोधी टीमों को पटखनी दे रही थीं, लेकिन गुरुवार को हुए क्वालीफायर-2 मुकाबले के बाद यह साफ हो गया कि फाइनल में मुकाबला किस टीम के साथ होगा. गुरुवार को चेन्नई के जवाहर लाल इंदौर स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकालबे में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. जबकि गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स क्वालिफायर मुकाबला जीतकर पहले ही फाइनल में प्रवेश कर गया था. अब पटना पाइरेट्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच 28 अक्टूबर को प्रो कबड्डी का फाइनल मैच खेला जाएगा.