नागपुर: भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 242 रन बना सकी. टीम की ओर डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली. इससे पहले 66 रन के स्कोर पर एरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगा है. फिंच 36 गेंद में 32 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. स्मिथ 25 गेंद मे 16 रन बनाकर जाधव का शिकार बने. जबकि डेविड वार्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. वार्रन 62 गेंद में 53 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया. आज के मैच में अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटक कर कंगारुओं को उबरने का मौका ही नहीं दिया. गेंदंबाजी में भुनेश्वर कुमार ने एक विकेट, जसप्रीत बुमराह 2 विकेट और हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले.
टॉस जीतने पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि पिछले मैच में मिली जीत अच्छी रही. हमने 300 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की. स्टीव स्मिथ ने बताया कि आज की टीम में केन रिचर्डसन बीमार हैं इसलिए उनकी जगह पर जेम्स फॉकनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
वही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने सीरीज में वास्तव में अच्छा खेल खेला है. आखिरी मैच में मैंने सोचा था कि हम अच्छा खेलेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच में जीत हासिल की.
दोनों टीमें-
भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडेय, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, भुनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोनीस, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर-नाइ, एमड जांपा.