लाहौर: टीम में शामिल होने के लिए चयन प्रक्रिया में बार-बार खारिज कर दिए जाने से तंग आकर पाकिस्तान के एक युवा क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी मैच के दौरान आत्मदाह करने की कोशिश की है. युवा क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर आरोप लगाया कि वो उसे एक मौका देने के बदले में रिश्वत की डिमांड कर रहे थे. यह हादसा लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन मैदाम में चल रहे मैच के दौरान हुआ जब दाए हाथ के तेज गेंदबाज गुलाम हैदर अब्बास ने ग्राउंड में घुसकर आत्मदाह करने की कोशिश की. मैच देख रहे लोगों ने तुरंत जाकर अब्बास को रोका और शोर मचाया, जिसके बाद एलसीसीए के लोगों ने उसे शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक अब्बास लाहौर एसोसिएशन के पूर्वी जोन का खिलाड़ी है. अब्बास का कहना है कि वो चयनकर्ताओं के झूठों वादों से नाराज है. अब्बास ने आरोप लगाते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने उसके नाम का चयन प्रथम श्रेणी मैच में होने की बात कही थी. मैं क्लब क्रिकेट और जोनल स्तर पर अच्छा परफॉर्म किया है इसके बाद भी मुझे टीम में जगन नहीं मिली क्योंकि मैं गरीब परिवार से आता हूं.
अब्बास ने कहा कि चयनकर्ताओं ने मुझसे कहा था कि अगर मैं लाहौर टीम के लिए खेलान चाहता हूं तो मुझे उन्हें पैसे देने पड़ेंगे. इसलिए अब मैं जिंदगी से पूरी तरह तंग आ गया हूं इसलिए मैंने ये कदम उठाया. अब्बास ने चेतावनी दी कि यदि उसकी याचिका को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नहीं सुना तो वह गद्दाफी स्टेडियम के मुख्य प्रवेस द्वार पर आत्मदाह कर लेगा.