Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th वनडे: जानें कब, कहा और कैसे देखें लाइव मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th वनडे: जानें कब, कहा और कैसे देखें लाइव मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा. जानें कब, कहा और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच

Advertisement
  • October 1, 2017 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पांचवां  और आखिरी मुकाबला आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है. वनडे सीरीज का आखिरी मैच है, ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ अगली सीरीज में जाना चाहेंगी. भारत  लगातार तीन वनडे जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम सीरीज में अब तक केवल एक मैच हारी है. जबकि तीन मैच में लगातार जीत हासिल हुई है. आज होने वाले मुकाबले के लिए दोपहर 1 बजे टॉस होगा और उसके आधे घंटे के बाद मैच शुरू हो जाएगा. आइए, जानें कब, कहा और कैसे मैच को लाइव देख सकते हैं. 
 
भारत को नंबर वन बनने का मौका
यह मुकाबला भारत के लिए काफी खास है क्योंकि कोहली सेना इसे जीतकर वनडे में एक बार फिर से नंबर वन टीम होने का ताज हासिल करना चाहेगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 21 रनों से मिली हार के साथ ही भारत ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन गंवा दी है.इस मैच से पहले भारत के 120 अंक थे, लेकिन बेंगलुरु में हार के बाद भारतीय टीम के 119 अंक रह गए. अब भारत और साउथ अफ्रीका के अंक बराबर हैं. लेकिन प्वाइंट्स गणना में आगे होने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है. 
 
 
कब होगा टॉस?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें मैच के लिए दोपहर 1 बजे दोनों टीमें के कप्तान ग्राउंड पर टॉस करेंगे. इसके आधे घंटे बाद मैच शुरू होगा. 
 
कहा खेला जाएगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा. 
 
कब शुरू होगा मैच?
मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इससे आधा घंटा पहले मतलब 1 बजे टॉस होगा. 
 
कौन से चैनल पर आप लाइव देख सकते हैं मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पांचवें वनडे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके साथ-साथ अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
 
 
दोनों टीमें-
भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडेय, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल. 
 
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्रन, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मर्कस स्टोनीस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, केन रिचर्डसन, एडम जंपा, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, ग्लेन मैक्सवेल, हिल्टन कार्टराइट.

Tags

Advertisement