हॉकी: न्यू साउथ वेल्स ने भारत-ए महिला टीम को 7-0 से हराया

ऑस्ट्रेलिया महिला हॉकी लीग 2017 में आज खेले गए मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स ने भारत-ए महिला टीम को 7-0 से हरा दिया है.

Advertisement
हॉकी: न्यू साउथ वेल्स ने भारत-ए महिला टीम को 7-0  से हराया

Admin

  • September 30, 2017 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया महिला हॉकी लीग 2017 में आज खेले गए मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स ने भारत-ए महिला टीम को 7-0 से हरा दिया है. पहली बार इस लीग में खेलने पहुंची भारतीय टीम की यह दूसरी हार है. मैच पर नजर डाले तो न्यू साउथ वेल्स की टीम शुरू से ही आगे चल रही थी. टीम ने पहले क्वार्टर में ही 3-0 से बढ़त बना ली थी. न्यू साउथ वेल्स की ओर से एमिली स्मिथ, कोर्टनी शोनेल और जैमी हेमिंग्वे ने गोल किए. भारतीय टीम दूसरे क्वार्टर में भी कुछ खास नहीं कर पाई. बल्कि विरोधी टीम की ओर से जेसिका वॉटरसन ने 18वें मिनट में न्यू साउथ वेल्स के लिए चौथा गोल कर स्कोर बोर्ड पर 4-0 की बढ़त बना ली.
 
 
तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने गोली की पूरी कोशिश की और बेहतरीन डिफेंस भी किया जिसके बाद न्यू साउथ वेल्स को गोल करने का मौका नहीं मिला. मुकाबले के अंतिम क्वार्टर में न्यू साउथ वेल्स की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए भारतीय टीम पर आक्रमण तेज कर दिया. न्यू साउथ वेल्स को 46वें  मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे कैटलिन नोब्स ने गोल में बदलकर स्कोर बोर्ड पर 5-0 की बढ़त बना ली.
 
 
इस गोल के दो मिनट बाद न्यू साउथ वेल्स को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे एमिली ने गोल में तब्दील कर दिया. इसके कुछ ही मिनट के भीतर न्यू साउथ वेल्स की ओर से एबिगेल विल्सन ने सातवां गोल कर टीम को जीत दिला दी. भारत-ए महिला टीम अब सोमवार को अपने अगले पूल मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. 
 
 

Tags

Advertisement