VIDEO: टॉम ऑल्टर ने लिया था सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू
मशहूर अभिनेता और लेखक पद्मश्री टॉम ऑल्टर का शुक्रवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. टॉम ऑल्टर ही वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का पहला वीडियो इंटरव्यू लिया था
September 30, 2017 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता और लेखक पद्मश्री टॉम ऑल्टर का शुक्रवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. करीब 300 फिल्में, कई टीवी सीरियल और थियेटर में लंबं समय तक काम करने वाले टॉम ऑल्टर को खेल का भी बुहत शौक था. टॉम ऑल्टर ही वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू लिया था. ऑल्टर ने 19 जनवरी 1989 में सचिन का ये पहला वीडियो इंटरव्यू लिया था. उस समय सचिन की उम्र 15 साल थी. सचिन तब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे. हालांकि उसी समय भारतीय टीम वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने वाली थी जिसमें सचिन के चुने जाने की चर्चा थी.
टॉम ऑल्टर जब इंटरव्यू लेने पहुंचे तो सचिन ग्राउंड पर चाय पी रहे थे. टॉम ने सचिन से पहला सवाल वेस्ट इंडीज दौरे को लेकर किया और पूछा कि आपके नाम की चर्चा वेस्ट इंडीज दौरे के लिए हो रही है अगर आपका चयन टीम के लिए होता तो आप खुश होंगे? सचिन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि हां, मुझे खुशी होगी. हालांकि सचिन का चयन वेस्ट इंडीज दौरे के लिए किसी कारण से नहीं हो पाया.
फिर टॉम ने सचिन से पूछा कि फास्ट बॉलिंग को फेस करने के लिए आप तैयार हैं तो सचिन ने हां में जवाब दिया. टॉम ने तीसरा सवाल पूछा कि आप फास्ट बॉलर को ज्यादा प्रेफर करेंगे? सचिन ने जवाब दिया कि हां मैं फास्ट बॉलिंग को ज्यादा प्रेफर करता हूं क्योंकि गेंद सीधे बल्ले पर आती है. सचिन से ऑल्टर ने अगला सवाल किया कि आप गेंदबाजी भी करते हैं तो सचिन ने कहा कि हां मैं मीडियम पेशर हूं.
आपको बता दें कि टॉम सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि पत्रकार और लेखक भी थे. उनकी प्रतिभा के चलते उन्हें 2008 में भारत सरकार के द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. टॉम ऑल्टर ने 1976 में धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था. टॉम की पहली फिल्म चरस थी. इस फिल्म में टॉम ऑल्टर के किरदार को खूब पसंद किया गया था.