नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने अक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. जबकि ग्राउंड से हट विराट बिल्कुल अगल दिखाई पड़ते हैं. मैदान के बाहर बेहद मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्ति हैं. विराट कोहली अक्सर अपने डांस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. खासकर जब वे किसी पार्टी में या फिर फंक्शन में पहुंचते हैं तो डांस करना नहीं भूलते हैं. विराट कोहली और क्रिस गेल के डांस के बारे में भला कौन नहीं जानता होगा.
जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन के साथ भी विराट कोहली ठुमका लगा चुके हैं. वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे पहले क्रिस गेल और विराट डांस कर रहे थे कि मुरलीधरन भी खुद को नहीं रोक पाए और स्टेज पर पायलों की छन-छन पर ठुमका लगाने को मजूबर हो गए हैं. इस वीडियो को अब तक लगभग 4 लाख लोग देख चुके हैं.
विदेशों में जमकर लगाएं हैं ठुमके
विराट कोहली को विदशों में भी उनके दोस्ताना अंदाज के लिए जाना जाता है. चाहे वो विदेशी प्लेयर के घर जाकर पार्टी करना हो या फिर अपनी टीम के ही मेंबर के साथ पार्टी सेलिब्रेट करनी हो. विराट कोहली हर जगह सबसे आगे रहते हैं. इसका एक बड़ा उदाहरण है श्रीलंका का दौरा. जो कि पिछले महीने ही खत्म हुआ है.
बता दें कि विराट कोहली पार्टी में ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जिससे की बाद में पश्चाताप करना पड़े. इसीलिए तो डीजे की आवाज सुनते ही कोहली सबसे पहले डांस करने पहुंच जाते हैं. विराट कोहली ऐसे कई मौके पर डांस कर चुके हैं और उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ है. विराट कोहली की यही खासियत उन्हें बाकी खिलाड़ी से अलग बनाती है.