Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ECB का बड़ा एक्शन, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स पर लगाया बैन

ECB का बड़ा एक्शन, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स पर लगाया बैन

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को अगले आदेश तक क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया है. बोर्ड ने ये कार्रवाई ब्रिस्टल के नाइट क्लब में हुए झगड़े का वीडियो सामने आने के बाद की है

Advertisement
  • September 29, 2017 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को अगले आदेश तक क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया है. बोर्ड ने ये कार्रवाई ब्रिस्टल के नाइट क्लब में हुए झगड़े का वीडियो सामने आने के बाद की  है. ईसीबी ने कहा कि इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चयन नहीं होगा. इससे पहले नाइट क्लब की घटना की वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे वनडे से भी बाहर कर दिया गया था. बोर्ड ने कहा  है कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्टोक्स दो लोगों के साथ हाथापाई कर रहे हैं.
 
इससे पहले ईसीबी ने कहा था कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. जो सभी मौजूद सबूतों की पड़ताल करेगी और हमें उस प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए.
 
 
बता दें कि सोमवार सुबह ब्रिस्टल पुलिस ने बेन स्टोक्स को नाइट क्लब में मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया था. हेल्स भी उनके साथ ही थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टोक्स को नाइट आउट के दौरान ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब में एक शख्स के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 
 
 
घटना से एक दिन पहले रविवार को ब्रिस्टल में खेले गए वनडे में बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है. बेन स्टोक्स आईपीएल 2017 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.  स्टोक्स को पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स ने सर्वाधिक 14.5 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा था.
 

Tags

Advertisement