बेंगलुरु: क्रिकेट में जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात होती है तो स्लेजिंग सबसे बड़ा मुद्दा होता है लेकिन गुरुवार को ग्राउंड पर जो नजारा दिखा उसने खेल की गरीमा को और बढ़ा दिया. दरअसल हार्दिक पांड्या 28वें ओवर की गेंदबाजी कर रहे थे.स्टार स्पोर्ट ने इसका वीडियो सोशल माडिया पर शेयर किया है जिसमें साफ देखे सकते हैं कि 28वें ओवर की तीसरी गेंद के लिए जैसे ही पांड्या रनअप लेकर विकेट के नजदीक पहुंचे ही तभी अचानक बॉल उनके हाथ से छुट गई और लगभग आधे पिच तक पहुंच गई. उसी छोर पर रन लेने के लिए खड़े डेविड वार्नर ने दौड़कर गेंद पकड़ी और वापस हार्दिक पांड्या को दे दी.
ग्राउंड पर खेल भावना का ये नजारा देखते ही दर्शकों भी झूम उठे. तालियों से स्वागत करने लगे. वीडियों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे डेविड वार्नर ने खेल भावना का सम्मान करते हुए गेंद हार्दिक पांड्या को वापस लौटाई. डेविड वार्नर इस समय 91 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरे छोर पर एरोन फिंच 72 रन पर डटे हुए थे. भारत के खाते में एक भी विकेट नहीं थे. बता दें कि गुरुवार को बेंगलुरु में खेले गए चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में पहली जीत मिली है. फिलहाल भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे हैं.
वनडे में भारत की बादशाहत खत्म
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 21 रनों से मिली हार के साथ ही भारत ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन भी गंवा दी. इंदौर वनडे में जीत हासिल कर भारत ने नंबर की पोजिशन पाई थी. इस मैच से पहले भारत के 120 अंक थे, लेकिन बेंगलुरु में हार के बाद भारतीय टीम के 119 अंक रह गए. अब भारत और साउथ अफ्रीका के अंक बराबर हैं, लेकिन दशमलव गणना में आगे होने से साउथ अफ्रीका की टीम नंबर वन पर पहुंच गई है.