नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 21 रनों से मिली हार के साथ ही भारत ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन भी गंवा दी. इंदौर वनडे में जीत हासिल कर भारत ने नंबर की पोजिशन पाई थी. इस मैच से पहले भारत के 120 अंक थे, लेकिन बेंगलुरु में हार के बाद भारतीय टीम के 119 अंक रह गए.
अब भारत और साउथ अफ्रीका के अंक बराबर हैं, लेकिन प्वाइंट्स गणना में आगे होने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है. भारत के पास अब नागपुर में होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे को जीतकर दोबार नंबर वन बनने का मौका है.
भारत यह मैच जीत जाता है तो उसके दोबार 120 अंक हो जाएंगे और वह नंबर वन बन जाएगा. लेकिन अगर इस मैच में भी भारत को हार मिलती है तो भारत के 118 अंक रह जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर रहेगा. वहीं अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो वो तीसरे नंबर पर आ जाएगी.
गुरुवार को बेंगलुरु में खेले गए चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में पहली जीत मिली है. फिलहाल भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे हैं.