Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रेस्टोरेंट में पेमेंट के बाद भज्जी का GST पर तंज, कहा-ऐसा लगा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मेरे साथ खाना खाया

रेस्टोरेंट में पेमेंट के बाद भज्जी का GST पर तंज, कहा-ऐसा लगा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मेरे साथ खाना खाया

इन दिनों टीम से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बुधवार को भज्जी ने जीएसटी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया जो कि खूब वायरल हो रहा है

Advertisement
  • September 28, 2017 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इन दिनों टीम से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बुधवार को भज्जी ने जीएसटी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया जो कि खूब वायरल हो रहा है. दरअसल भज्जी ने अपने ट्वीट में कहा है कि रेस्टोरेंट में डिनर की पेमेंट करते वक्त ऐसा लगता है केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने भी उनके साथ खाना खाया है. 
 
बता दें कि एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद बाकी टैक्स को बंद कर दिया गया है. अब स्टेट जीएसटी और सेंट्रल जीएसटी ही लिया जाता है. नए नियम के मुताबिक रेस्टोरेंट में 12  फीसदी स्टेट जीएसटी और 18 फीसदी सेंगमेंट का टैक्स लिया जाता है. हालांकि ऐसा नहीं कि जीएसटी का नियम सभी होटलों और रेस्टोरेंट में लागू है. यह उन्हीं पर लागू है जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया है.
हरभजन का ट्वीट अब तक 11 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है. जबकि 28 हजार से अधिक लोग अब तक लाइक कर चुके हैं. आपको बता दें कि हरभजन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं खासकर क्रिकटे को लेकर ज्यादा ट्वीट करते रहते हैं. 
 

 

 

Tags

Advertisement