बेंदलुरू: चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 334 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है. टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने कंगारुओं को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 10 ओवर में ही 65 रन बना डाले हैं. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक दो छक्के और एक चौके की सहायता से 25 रन के स्कोर पर डटे हुए हैं. जबकि रहाणे 39 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रना सकी. टीम की ओर से डेविड वार्रन ने सर्वाधिक 124 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारतीय टीम की मजबूत गेंदबाजी को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सलामी जोड़ी के बीच में 231 रनों की साझेदारी हुई. ओपनर एरोन फिंच ने आज एक बार अच्छी बल्लेबीज की. फिंच ने 96 गेंद में 94 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर डेविड वार्नर सीरीज में पहला शतक जड़ने में कामयाब रहे.
वार्नर ने 119 गेंद में 124 रनों की पारी खेली. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वार्नर को केदार जाधव ने अपना शिकार बनाया और अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहली सफलता दिलाई. जबकि फिंच को उमेश यादव ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को 231 रन के स्कोर पर एक साथ दो झटके लगे. टीम के दोनों ओपनर एक-एक कर चलता बने.
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…