बेंगलुरू: भारत के खिलाफ चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य दिया है. मैच में ओपनर डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों की बड़ी साझेदारी की.
वार्नर के लिए आज का दिन खास है क्योंकि वो आज अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं और उसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया. वार्नर को केदार जाधव ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया.
विराट कोहली एक बार फिर हारे टॉस
कप्तान विरोट कोहली आज एक बार फिर टॉस हार गए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतते ही पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान कोहली इससे पहले इंदौर वनडे में भी टॉस हार गए थे. इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया.
इंदौर की जीत के साथ टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम भी बन गई है. सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम प्रबंधन ने टीम में कुछ बदलाव किए, जिसमें की कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
कब से खेला जा रहा है मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच जारी है. आज का मैच दोपहर 1.30 शुरू हुआ था. जिसमें की ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
कहा खेला जा रहा है चौथा वनडे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मैच भी इसी स्टेडियम में खेला गया था और भारत को जीत हासिल हुई थी.
किस समय शुरू हुआ मैच?
गुरुवार को खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे मैच की पहली गेंद 13.30 बजे डाली गई. जबकि टॉस आधा घंटे पहले मतलब 13.00 बजे हुआ.
कौन से चैनल पर आप लाइव देख सकते हैं मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके साथ-साथ अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
चौथे मैच के लिए इस प्रकार है दोनों टीमें:
भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, यजुवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंडसकॉम्ब, मैथ्यू वेड, पैट कमिॆस, नेथन कुल्टर नाइल, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा