एमवी श्रीधर ने BCCI के क्रिकेट ऑपरेशंस के महाप्रबंधक पद से दिया इस्तीफा

बीसीसीआई के जेनरल मैनेजर (क्रिकेट संचालन) एम वी श्रीधर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को उन्होंने अपना इस्तीफा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त प्रशासक समिति को सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि हितों के टकराव के आरोपों के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है.

Advertisement
एमवी श्रीधर ने BCCI के क्रिकेट ऑपरेशंस के महाप्रबंधक पद से दिया इस्तीफा

Admin

  • September 27, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बीसीसीआई के जेनरल मैनेजर (क्रिकेट संचालन) एम वी श्रीधर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को उन्होंने अपना इस्तीफा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त प्रशासक समिति को सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि हितों के टकराव के आरोपों के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है. 
 
बताया जा रहा है कि श्रीधर ने अपना इस्तीफा बुधवार को बीसीसीआई हेडक्वार्टर में सीओए के मीटिंग के दौरान दिया. श्रीधर को 30 सितंबर से पदमुक्त कर दिया जाएगा. फिलहाल, सीईओ राहुल जोहरी तीन सदस्यीय टीम की मदद से क्रिकेट संचालन का संचालन करेंगे. इस टीम में मयंक पारिक, केवीपी राव और गौरव सक्सेना शामिल होंगे. 
 
श्रीधर के ऊपर आरोप थे कि उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट ऐसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले कुछ क्लबों में अपने मालिकाना हक की जानकारी को छुपाया था. ऐसा करना सीधे–सीधे लोढ़ा कमेटी के सुझाए नियमों के तहत हितों के टकराव के दायरे में आ रहा था. लिहाजा उन्हे बिना शर्त इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया था.
 
श्रीधर अपने होम स्टेट एसोसियेशन- हैदराबाद सीए में वित्तीय अनियमितता के आरोपों की वजह से सवालों के घेर में थे. हैदराबाद क्रिकेट ऐसोसिएशन से जुड़े छह क्लबों में उनकी भागीदारी थी, जिसके बारे में उन्होंने नहीं बताया था. 

Tags

Advertisement