Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में पैट कमिंस की जगह लेंगे एंड्रयू टाई

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में पैट कमिंस की जगह लेंगे एंड्रयू टाई

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 सीरीज के लिए पैट कमिंस की जगह एंड्रयू टाई को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है

Advertisement
  • September 26, 2017 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 सीरीज के लिए पैट कमिंस की जगह एंड्रयू टाई को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है. दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज से पहले पैट कमिंस को आराम देने का फैसला किया है.
 
पैट कमिंस नागपुर में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद वापस स्वदेश लौट जाएंगे. बता दें कि टाई आईपीएल 2017 में गुजरात लॉयन्स की टीम में शामिल थे. टाई ने अपने 6 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे. जिसमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ एक हैट्रिक भी शामिल है. आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट था. 
 
 
बता दें कि भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज हार चुकी है. पांच वनडे मुकाबलों में शुरू के तीन में टीम को अभी तक हार का सामना करना पड़ा है. पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से करारी शिकस्त दी थी. 
 
जबकि दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 50 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी. रविवार को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पटखनी देते हुए सीरीज पर 3-0 से बढ़त बना ली है.
 

Tags

Advertisement