Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, नीशम और ब्रूम को नहीं मिली जगह

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, नीशम और ब्रूम को नहीं मिली जगह

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी तक केवल 9 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जबकि 6 खिलाड़ियों का चयन होना बाकी है

Advertisement
  • September 25, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने  भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी तक केवल 9 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जबकि 6 खिलाड़ियों का चयन होना बाकी है. कोच माइक हसन की ओर से घोषित इस टीम में हरफमौला खिलाड़ी ऑल राउंडर जेम्स नीशम और बल्लेबाज नील ब्रूम को जगह नहीं मिली है. 
 
बताया जा रहा है कि टीम के बाकी खिलाड़ियों का चयन वर्तमान में भारत दौरे पर गई न्यूजीलैंड-ए टीम से किया जाएगा. टीम में नीशम और ब्रूम को शामिल न करने के सवाल के जवाब में कोच ने कहा कि हमने उनसे उन चीजों के बारे में चर्चा की है जहां उन्हें सुधार करने की जरूरत है. हमें उनके काम में सुधार नजर आया तो उन्हें एक फिर टीम में शामिल किया जाएगा.
 
 
12 को भारत पहुंचेगी न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम 12 अक्टूबर को भारत दौरे पर पहुंचेगी. न्यूजीलैंड की टीम भारत के तीन वनडे और और तीन टी-20 मैच खेलेगी.  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच मुंबई में 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. 
 
न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, टोम लाथम, एडम मिलने, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रॉस टेलर. 

Tags

Advertisement