Advertisement
  • होम
  • खेल
  • स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित IOC एथलीट फोरम में AIBA का प्रतिनिधित्व करेंगी मैरी कॉम

स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित IOC एथलीट फोरम में AIBA का प्रतिनिधित्व करेंगी मैरी कॉम

नई दिल्ली : पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकॉम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के खिलाड़ी फोरम में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) का प्रतिनिधित्व करेंगी. नवंबर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एआइबीए का नेतृत्व का करने वाली पहली भारतीय होंगी. यह 8 वां अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) […]

Advertisement
  • September 25, 2017 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकॉम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के खिलाड़ी फोरम में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) का प्रतिनिधित्व करेंगी. नवंबर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एआइबीए का नेतृत्व का करने वाली पहली भारतीय होंगी. यह 8 वां अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) एथलीट्स फोरम होगा.
 
मैरीकॉम को स्विट्जरलैंड के लुसाने में 11 से 13 नवंबर तक होने वाले आठवें आइओसी खिलाड़ी फोरम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन, एक खेल संगठन है जो शौकिया मुक्केबाजी मैच और पुरस्कारों के साथ विश्व और अधीनस्थ चैंपियनशिपों को मंजूरी देता है.
 
 
IOC एथलीट फोरम, तीन दिवसीय एथलीट फोरम है जोकि हर दो साल में होता है. इसमें अपने देशों के लिए ओलंपिक में मैडल जीतने वाले एथलीट हिस्सा लेते हैं. इसी कार्यक्रम के दौरान हालांकि वियतनाम में एशियाई चैंपियनिशप भी दो से 12 नवंबर तक होगी. इस महीने होने वाले ट्रायल के बाद अगर मैरीकॉम को टूर्नामेंट के लिए चुना जाता है तो उनका आइओसी के कार्यक्रम में हिस्सा लेना असंभव हो जाएगा. 
 
मैरीकॉम एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता के अलावा कई बार की एशियाई चैंपियन भी हैं. पिछले साल मुक्केबाजी की वैश्विक संस्था के वार्षिक पुरस्कारों में मैरीकॉम को एआइबीए लीजेंड्स अवार्ड से नवाजा गया था. लाइट फ्लाईवेट (48 किग्रा) और फ्लाईवेट (51 किग्रा) वर्ग में चुनौती पेश करने वाली मैरीकॉम को 2008 में चौथा विश्व खिताब जीतने पर एआइबीए ने मैग्निफिशेंट मैरी नाम दिया था.

Tags

Advertisement