Advertisement
  • होम
  • खेल
  • खेल मंत्रालय ने पद्म भूषण सम्मान के लिए भेजा पीवी सिंधु का नाम

खेल मंत्रालय ने पद्म भूषण सम्मान के लिए भेजा पीवी सिंधु का नाम

नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम का पद्म भूषण सम्मान के लिए भेजा है. पीवी सिंधु को इससे पहले 2015 में पद्मश्री दिया गया था. 2016 में उन्हें सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जबकि 2013 में उन्होंने अर्जन अवॉर्ड […]

Advertisement
  • September 25, 2017 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम का पद्म भूषण सम्मान के लिए भेजा है. पीवी सिंधु को इससे पहले 2015 में पद्मश्री दिया गया था. 2016 में उन्हें सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जबकि 2013 में उन्होंने अर्जन अवॉर्ड हासिल किया था. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस अवॉर्ड के लिए पीवी सिंधु के नाम की सिफारिश की है. 
 
पीवी सिंधु ने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद लगातार कई खिताब अपने नाम किए हैं. 2016 में चाइना ओपन और 2017 में इंडिया ओपन के बाद पिछले दिनों कोरिया ओपन खिताब जीते हैं.  जापान की नोजोमी ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप में मिली हार का बदला लेकर सिंधु कोरिया ओपन जीतने वाली पहला भारतीय खिलाड़ी बन गईं थी.
 
 
सिंधु हाल ही में बीएफडब्ल्यू महिला एकल विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची. सिंधु करियर में दूसरी बार रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंची है. ओलिंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली सिंधु इस साल 6 अप्रैल को भी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थीं.
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम पद्म भूषण पुरस्कार के लिए भेजा था. वहीं दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने भी लगातार चौथी बार पद्म भूषण के लिए आवेदन कर दिया है.

Tags

Advertisement