Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फिर विवाद में फंसे शेन वॉर्न, क्लब में की पोर्न स्टार की पिटाई, FIR दर्ज

फिर विवाद में फंसे शेन वॉर्न, क्लब में की पोर्न स्टार की पिटाई, FIR दर्ज

फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार पोर्न स्टार वैलैरी फॉक्स ने उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. फॉक्स की शिकायत पर वॉर्न के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.

Advertisement
  • September 24, 2017 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदनः फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार मशहूर पोर्न स्टार वैलैरी फॉक्स ने उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. फॉक्स की शिकायत पर वॉर्न के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.
 
वैलेरी फॉक्स (30) ने ट्विटर पर अपनी कुछ चोटिल तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. फॉक्स ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं झूठ नहीं बोल रही हूं. आप मशहूर हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी महिला के साथ मारपीट कर वहां से भाग सकते हैं.’
 
फॉक्स ट्विटर आगे लिखती हैं, ‘एक महिला पर हाथ उठाया है, खुद पर गर्व करो.’ इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर पुलिस कार्ड की भी फोटो पोस्ट की है. पुलिस नोट में नजर आ रहा है कि उनकी शिकायत को वेस्टमिंस्टर को पास कर दिया गया है. हालांकि इन ट्वीट्स में उन्होंने शेन वॉर्न का कहीं नाम नहीं लिखा है.
 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैलेरी फॉक्स शुक्रवार रात लंदन में एक नाइट क्लब के फ्लोर पर गिरी हुईं मिली थीं. वॉर्न भी उस नाइट क्लब में नजर आए थे. गौरतलब है कि अगर वॉर्न पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो पूर्व लेग स्पिनर एक बार फिर काफी मुश्किलों में पड़ सकते हैं.
 
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब शेन वॉर्न लड़की को लेकर मुसीबत में फंसे हों. इससे पहले साल 2006 में शेन वॉर्न का एक सेक्स स्कैंडल सामने आया था. उस वक्त एक ब्रिटिश मैगजीन ने दो मॉडल्स के साथ वार्न की फोटो छापी थी, जिनके साथ वॉर्न ने संबंध बनाए थे. इस घटना के बाद वॉर्न की पत्नी सिमोन ने उन्हें डिवोर्स दे दिया था.

Tags

Advertisement