इंदौर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में मनीष पांडेय की मुस्तैदी ने उन्हें चर्चा में ला दिया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब का बहुत ही शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 48वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने लॉन्ग ऑफ पर गेंद को हवा में मारा. दूर से देखने में लग रहा था गेंद बाउंड्री के बाहर गिरेगी लेकिन मुस्तैदी से फिल्डिंग कर रहे मनीष पांडेय ने चमत्कारी कैच पकड़ कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी.
मनीष पांडेय ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को अपने पाले में लेते पहले उसे हवा में उछाल दिया. मनीष पहले तो खुद बाउंड्री में चले गए लेकिन तत्परता दिखाते हुए गेंद को जमीन पर गिरने से पहले लपक लिया और भारत को बड़ी सफालता दिला दी.
बता दें कि तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लबेजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐरोन फिंच ने 124 रनों की शानदार पारी खेली. टीम को 70 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लग गया.
टीम के ओपनर ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की. डेविड वार्नर ने खुद को रोक के रखा और क्रीज पर समय दिया. वार्नर ने 44 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर ऐरोन फिंच की भी शुरुआत धीमी थी लेकिन अर्धशतक के बाद वो लय में दिखे. फिंच ने 125 गेंद में 124 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.
भारत की अच्छी शरुआत
ऑस्ट्रेलिया के 293 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 18 ओवर में 121 रन बना लिए हैं. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे अर्धशतक लगाकार क्रीज पर डटे हैं. रोहित शर्मा ने 42 गेंद में वनडे करियर का 37वां अर्धशतक जमाया.