Categories: खेल

IND vs AUS: कंगारूओं को करारी शिकस्त, वनडे सीरीज पर भारत का कब्जा

इंदौर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच की सीरीज पर भारत ने कब्जा कर लिया है. रविवार को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. जिसके बाद भारत इस सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के 293 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 47.5 ओवर में 294 रन बना ली. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. केदार जाधव के रूप में चौथा झटका लग गया है. केदार जाधव 2 रन के स्कोर पर केन रिचर्डसन का शिकार बने. 4 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने 240 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर हार्दिक पांड्या (54) मनीष पांडेय 12 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 51 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम को 10 रन के भीतर दो बड़े झटके लग गए. पहला झटका 139 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप जबकि अब 147 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे भी अपना विकेट गवां बैठे. रहाणे ने 76 गेंद में 70 रनों की पारी खेली. उससे पहले रोहित शर्मा 62 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए.जबकि विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा. कोहली 28 रन के स्कोर चलता बने. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में कुल 62 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े. बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लबेजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐरोन फिंच ने 124 रनों की शानदार पारी खेली. टीम को 70 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लग गया है. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू से ही बहुत सधी हुई थी. टीम के ओपनर ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की. डेविड वार्नर ने खुद को रोक के रखा और क्रीज पर समय दिया. वार्नर ने 44 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर ऐरोन फिंच की भी शुरुआत धीमी थी लेकिन अर्धशतक के बाद वो लय में दिखे. फिंच ने 125 गेंद में 124 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निभाया. स्मिथ ने 71 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला आज एक बार शांत रहा. केवल 5 रन के स्कोर पर चहल की गेंद पर चलता बने. स्टोनिस ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली.
भारत की कसी हुई गेंदबाजी
वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की. भुनेश्वर कुमार को आज के मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. भुनेश्व ने 10 ओवर में 52 रन दिए. जबकि दूसरे नंबर के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर के स्पेल में 52 रन देकर 2 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 54 रन देकर 1 विकेट झटके. भारत को पहली सफलता दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को 10 ओवर की गेंदबाजी में 1 विकेट मिला. वहीं पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 75 रन देकर 2 विकेट झटके. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास है, क्योंकि भारत जीतता है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा और ऑस्ट्रेलिया बाजी मारती है तो सीरीज में वापसी होगी
विराट सेना की लगातार चौथी सीरीज जीत पर नजर
अगर भारतीय टीम आज का मैच जीत लेती है तो ये भारत की विराट कोहली की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज जीत होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से, वेस्टइंडीज को उनके ही घर में 3-1 से, श्रीलंका का 5-0 से हराया था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरोन फिंच, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जस्टिन एगर, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोनिस

 

admin

Recent Posts

आ गया एग्जिट पोल! महाराष्ट्र में इस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत, इन पार्टियों को लगेगा बड़ा झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…

4 minutes ago

Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण

जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…

9 minutes ago

इंस्पेक्टर ने मुस्लिम महिलाओं पर तानी रिवॉल्वर, भड़के योगी ने लिया ऐसा एक्शन… अखिलेश भी खुश जाएंगे!

मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…

15 minutes ago

सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए लड़कियां-लड़के, पुलिस के उड़े होश

सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…

29 minutes ago

यूक्रेन पर परमाणु बम दागने वाला रूस, आग-बबूला पुतिन ने दिए आदेश… अब विश्व युद्ध तय!

मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…

34 minutes ago

महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने कसी कमर, सुविधाओं में कोई कमी नहीं

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…

53 minutes ago