Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आज ही के दिन भारत ने रचा था इतिहास, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को चटाया था धूल

आज ही के दिन भारत ने रचा था इतिहास, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को चटाया था धूल

आज ही के दिन 24 सितंबर 2007 को टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया था. जी हां, आज से ठीक 10 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बीच पहले टी-20 विश्व कप का ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला गया था

Advertisement
  • September 24, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आज ही के दिन 24 सितंबर 2007 को टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया था. जी हां, आज से ठीक 10 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बीच पहले टी-20 विश्व कप का ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला गया था जिसे 5 रनों से जीतकर भारत ने क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया था. 
 
जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मैच में भारत की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में यूसुफ पठान और गौतम गंभीर मैदान पर उतरे थे. गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को धूल चटा दिया था. गंभीर ने 54 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 75 रनों की पारी खेली थी. फाइनल का ये मैच लो स्कोर मैच रहा. भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे.
 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को मोहम्मद हाफिज के रूप में शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा. हाफिज 1 रन के स्कोर पर चलात बने. हालांकि अगले कुछ ओवर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और काफी हद तक मैच को अपने पाले में डाल लिया था. पाकिस्तान के बल्लेबाज लगातार अपना विकेट गंवाते रहे लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान मिस्बाह उल हक मजबूती के साथ जमे रहे और पाक को आखिरी ओवर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
 
 
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रन की दरकार थी, धोनी ने गेंद जोगिंदर शर्मा को थमा दी. जोगिंदर की पहली गेंद वाइड और दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने चौका जड़ दिया. दो गेंद में मिस्बाह ने 6 रन बटोर लिये. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 4 गेंद में 6 रनों की जरूरत थी. जोगिंदर ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप पर डाला जिसे मिस्बाह ने स्कूप शॉट खेल दिया और बॉल हवा में थी. तभी फाइन लेग पर फिल्डिंग कर रहे श्रीसंत ने फाइन लेग पर कैच पकड़ लिया. कैच लपकते ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. 

Tags

Advertisement